FIITJEE: भोपाल में फिटजी कोचिंग सेंटर के खिलाफ अभिभावकों का विरोध, मालिक डीके गोयल की गिरफ्तारी की मांग

Bhopal FIITJEE coaching protest
X
Bhopal FIITJEE coaching protest
Bhopal FIITJEE coaching: भोपाल में फिटजी कोचिंग सेंटर के बाहर मंगलवार को अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा, जब उन्होंने कोचिंग संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Bhopal FIITJEE coaching: भोपाल में फिटजी कोचिंग सेंटर के बाहर मंगलवार को अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा, जब उन्होंने कोचिंग संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अभिभावकों की मांग है कि कोचिंग संस्थान के मालिक डीके गोयल को गिरफ्तार किया जाए और उनका बैंक अकाउंट सीज कर अभिभावकों के फंसे हुए पैसे लौटाए जाएं। इसके अलावा, उन्होंने कोचिंग संस्थानों के खिलाफ सख्त गाइडलाइन बनाने की भी अपील की, ताकि भविष्य में किसी अन्य कोचिंग संस्थान द्वारा ऐसा धोखाधड़ी न किया जा सके।

शिकायत दर्ज
अभिभावकों ने इस घटना को लेकर कलेक्ट्रेट और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक प्रशासन या पुलिस की तरफ से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है। अखिलेश अग्रवाल, जो कि एक अभिभावक हैं, ने बताया कि उनका बेटा पिछले चार साल से फिटजी के इंटीग्रेटेड कोर्स में शामिल था। पहले दो साल सब कुछ सही चलता रहा, लेकिन दिसंबर 2024 के पहले सप्ताह में उन्हें जानकारी मिली कि फिटजी कोचिंग सेंटर बंद हो गया है। इससे न सिर्फ बच्चों का भविष्य संकट में आ गया है, बल्कि अभिभावकों को भी भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।

इसी तरह, अभिभावक इप्शिता और मुकेश महावर ने भी अपनी चिंताओं का इज़हार किया। इप्शिता ने कहा कि कोचिंग सेंटर बंद होने से बच्चों की बोर्ड परीक्षाओं के लिए चिंता बढ़ गई है और उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी इसका नकारात्मक असर हो रहा है। मुकेश महावर का कहना था कि उनका बेटा आदित्य महावर 11वीं क्लास में है और कोचिंग सेंटर के बंद होने से वह डिप्रेशन में चला गया है।

700 अभिभावकों के पैसे फंसे
इस धोखाधड़ी से लगभग 700 अभिभावकों के पैसे फंसे हुए हैं, जिनकी राशि कुल मिलाकर 12-15 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। शिकायत के बाद कलेक्ट्रेट ने कोचिंग सेंटर का गुमास्ता रद्द कर दिया है, और प्रशासन ने अभिभावकों को उनके फंसे हुए पैसे वापस दिलाने का आश्वासन दिया है। हालांकि, पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

फिटजी कोचिंग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद, भोपाल के एमपी नगर थाने में कोचिंग के संचालक समेत 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस ने कोचिंग स्टाफ को पक्ष रखने के लिए बुलाया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story