अब रोबोट करेगा हर घर में ''डोमिनोज'' का पिज्जा डिलीवर

इसमें कई छोटे-छोटे IP कैमरे लगाए गए हैं ताकि रास्ते में कोई इसमें रखा पिज्जा चुराने की कोशिश न करे। कस्टमर्स तक पहुंचने के लिए यह साइकिल पाथ का सहारा लेगा। कंपनी के मुताबिक यह किसी को टक्कर नहीं मारेगा और किसी के सामने आने पर रुक जाएगा। हालांकि इसका डेवलपमेंट अभी शुरूआती दौर में है और लॉन्च तक इसमें काफी बदलाव किए जाएंगे।
Next Story