देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के नए CM, नए मंत्रीमंडल ने ली शपथ

X
By - haribhoomi.com |30 Oct 2014 6:30 PM
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने भी शपथ ग्रहण समारोह से खुद को अलग रखने का ऐलान किया है।
मुंबई. महाराष्ट्र में शुक्रवार को बीजेपी की सरकार का गठन हो गया। शुक्रवार को बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सूबे के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। हजारों लोगों की मौजूदगी में वानखेड़े स्टेडियम में राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। फडणवीस के बाद एकनाथ खडसे, सुधीर मुनगंटीवार, विनोद तावड़े, प्रकाश मेहता, चंद्रकांत बच्चू पाटिल, पंकजा मुंडे, विष्णु रामा ने मंत्रीपद की शपथ ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी शासित राज्यों के तमाम मुख्यमंत्री और पार्टी के आला नेताओं ने इस समारोह में शिरकत की। पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, नितिन गडकरी, वैंकेया नायडू, सीनियर बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी भी समारोह में मौजूद रहे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वो समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगी क्योंकि उन्हें मॉरीशस की यात्रा पर जाना है। वानखेड़े स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह के लिए पार्टी ने अभूतपूर्व तैयारियां की हैं।
गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस ने खुद उद्धव ठाकरे को फोन कर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया था लेकिन शिवसेना सांसद विनायक राउत के बयान के बाद शिवसेना के समारोह में शामिल होने पर संदेह के बादल मंडराने लगे थे।
शिवसेना सांसद विनायक राउत ने कहा था कि हमें लगातार अपमानित किया जा रहा है, ऐसे में हम शपथ ग्रहण समारोह में क्यों जाएं। हालांकि आज अरुण जेटली और अमित शाह ने उद्धव ठाकरे को फोन कर सरकार में शामिल होने के लिए कहा।
उधर शुक्रवार शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए नसीहत भी दी। सामना में छपे लेख में कहा गया है कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को ढेर सारी शुभकामनाएं। आपको जैसा बेहतर लगे, जिस तरह बेहतर लगे, जितना बेहतर लगे महाराष्ट्र पर राज करें। महाराष्ट्र में फिर खुशियों के दिन ले आएं, यही कामना आपसे है। महाराष्ट्र में जो लोग रहते हैं, यहां कमाते हैं और अपना धन बाहर भेजते हैं अगर उसे रोक पाएं तो अच्छा होगा।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, कौन-कौन सी हस्तियां रही समारोह में मौजूद -
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS