कहीं खुशी कहीं गम: दिल्ली की सड़कों पर सरपट दौड़ेंगे ऑटो, ई-रिक्शा का निकला दम

By - haribhoomi.com |5 Dec 2014 6:30 PM
ई-रिक्शा चालकों के सामने आ रही तकनीकी समस्या।

समस्या होगी दूरमिलेगी राहत- दिल्ली-एनसीआर के बीच परमिट मिलने से दिल्ली व हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लोगों को राहत मिलेगी। अबतक परमिट न होने के कारण ऑटो चालक अपनी सीमा में ही यात्री को छोड़ देते थे ऐसा करने से उन्हें न केवल समस्या होती थी, बल्कि दूसरे ऑटो का सहारा भी लेना पड़ता था। इस बारे में कौशांबी रहने वाली ममता ने बताया कि दो राज्य के बीच आपसी सहयोग न होने के कारण लोगों को समस्या होती थी विशेषकर महिलाओं और बच्चों को। ऑटो चालक इन्हें बीच रास्ते में ही छोड़ देता था वहीं अन्य ऑटो आगे चलने के लिए ज्यादा पैसे मांगता था। वहीं ऑटो बदले के दौरान कई बार घटनाएं भी होती थी।
Tags
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS