उबर केस में अंतिम सुनवाई आज से, निर्णायक मोड़ पर पहुंचा मामला

X
By - haribhoomi.com |16 Feb 2015 12:00 AM IST
एक बार, ड्राइवर शिव कुमार यादव के वकील की ओर से उसे खुद को तैयार करने देने के लिए एक महीने का समय देने की याचिका को अदालत ने ठुकरा दिया।
विज्ञापन

आरोपी की मामले को लटकाने की परोक्ष रुप से चाल तब फिर जाहिर हो गई जब आरोपी ने अदालत को सूचित किया कि वह गवाही में अपनी पत्नी को पेश करेगा, लेकिन अगली सुनवाई को उसने गवाह के तौर पर उसे पेश नहीं किया। बाद में यादव ने बचाव पक्ष के गवाह के तौर पर जिरह के लिए एक याचिका दायर की लेकिन अदालत ने उसे स्थगन देने से इंकार किया तो उसने खुद को गवाह से हटा लिया। कार्यवाही के दौरान उसने कई मौकों पर अदालत में पूरा ड्रामा शुरू कर दिया।
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS