DDA हाउसिंग स्कीम में हुईं कई गड़बड़ियां, छिन सकते हैं कइयों के घर

By - haribhoomi.com |3 Dec 2014 6:30 PM
डीडीए के वाइस चेयरमैन बलविंदर कुमार ने बुधवार को बैंकों से सभी आवेदकों के ओरिजिनल दस्तावेज मंगाकर स्क्रूटनी के आदेश दिए।

डीडीए ने मंगलवार को सफाई दी थी कि सभी ऐप्लिकेशन नंबरों को प्रोसेस करने से पहले एक-एक रैंडमाइज्ड नंबर दिया गया था। जिन तीन लगातार नंबरों (1145321, 1145322, 1145323 ) पर सवाल उठाए जा रहे हैं, उनके रैंडमाइज्ड नंबर 759776, 613457, 507478 थे, जो लगातार संख्या नहीं हैं। डीडीए ने इसे महज इत्तफाक बताते हुए ड्रॉ को सही बताया था।
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS