दाऊद के टेप से पाकिस्तान का चेहरा बेनकाब, कराची में रहता है अंडरवर्ल्ड डॅान

कराची.आतंकी दाउद अब्राहिम का नया टेम सामने आने की खबर है। हालिया जारी टेप के मुताबिक दाऊद के पाकिस्तान में होने की खबर है। इस ऑटियो टेप के मुताबिक दाऊद खुद कबूल कर रहा है कि वह पाकिस्तान में है और वह खुद बता रहा है कि उसकी हैसियत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बराबर है। साफ है कि भारत की पुलिस और कोर्ट दाऊद को कठघरे में खड़ा करने के लिए बेनतीजा मेहनत कर रही है।
जानकारी के मुताबिक डॅान का ऑडियो टेप सरकार के हाथ लगा है जिसमें दाऊद कह रहा है,'मेरे लोग मेरी आंखें और कान हैं। इसलिए मुझे बैठे-बैठे दुनिया की खबर मिल जाती है। प्रधानमंत्री खुद गलियों में नहीं घूमते। मेरे लफ्ज दस्तावेज़ हैं। दस्तावेज फाड़े जा सकते हैं, पर मेरा हुक्म नहीं।’ जानकारी के मुताबिक डॅान पाकिस्तान के कराची शहर से धमकी दे रहा है जबकि सरकार के हाथ लगे इस टेप को दुबई में रिकॅार्ड किया गया है।
सरकार को मिले इस टेप में दाऊद धमकी भरे अंदाज में कह रहा है कि ‘मेरे लोग मेरी आंखें और कान हैं. इसलिए मुझे बैठे-बैठे दुनिया की खबर मिल जाती है. प्रधानमंत्री खुद गलियों में नहीं घूमते। मेरे लफ्ज दस्तावेज़ हैं. दस्तावेज फाड़े जा सकते हैं, पर मेरा हुक्म नहीं।' जबकि सरकार के हाथ डॅान की ताजा तस्वीरें भी हाथ लग चुकी हैं।
खुफिया एजेंसियों ने डॅान की लाइव बातचीत को टेप कर लिया गया। हालांकि अब तक की जानकारी के मुताबिक दाऊद पाकिस्तान की सेना व खुफिया एजेंसी की सुरक्षा में कराची के क्लिफटन इलाके के व्हाइट हाउस नाम की इमारत पर आराम से रहता है जहां से वह दुबई में अरबों रूपयों की प्रापर्टी डील करता है। हालांकि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसिया दाऊद के पाकिस्तान में होने की बात को स्वीकार नहीं करती है।
सरकार द्वारा रिकॅार्ड किए गए फोन कॅाल में दाऊद दुबई के सबसे महंगे इलाके में बहुमंजिली इमारतों की खरबों की सीधी डील की बात कर रहा है। दाऊद के नए ऑडियो टेप से साफ है कि वह कराची में बैठकर ही दुनियाभर में डील का काम करता है। दो दशक बाद आए इस ऑडियो में पहली बार दाऊद इस बात को कबूल कर रहा है कि वह पाकिस्तान के कराची शहर में रह रहा है।
गौरतलब है कि इस अंतर्राष्ट्रीय आतंकी को भारतीय पुलिस दो दशक से ढूंढ रही है। जिसके पाकिस्तान में होने की खबर सामने आती रही है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS