यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती 2019 / असिस्टेंट कमांडेंट के पद आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरा प्रोसेस

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने ग्रेजुएट पास लोगों को नौकरी पाने का सुनहरा मौका दिया है। यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती 2019 (UPSC CISF Recruitment 2019) के माध्यम से सीआईएसएफ में 10 असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर आवेदन मगंवाएं है।
असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एससी,एससी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती 2019 के लिए नियमानुसार छूट मिलेगी
यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती 2019 के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो इस पद के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के लिए नीचे दी गई जानकारी अवश्य पढ़ें।
UPSC CISF Recruitment 2019 / यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती 2019 नोटिफिकेशन
यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती 2019 UPSC CISF Recruitment 2019: के पदों की संख्या
यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती 2019 विभाग - संघ लोक सेवा आयोग
यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती 2019 पद का नाम - असिस्टेंट कमांडेंट (CISF AC(EXE) LDCE 2019)
यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती 2019 कुल पदों की संख्या - 10 पद
यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती 2019 UPSC CISF Recruitment 2019: के लिए योग्यता
शैक्षणिक योग्यता - यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती 2019 UPSC CISF Recruitment 2019 के लिए उम्मीदवार को किसी भी संस्था या कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री पास होनी चाहिए।
आयुसीमा - यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती 2019 UPSC CISF Recruitment 2019 आवेदन के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 1 अगस्त 2019 तक 35 साल हो।
राष्ट्रीयता - यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती 2019 आवेदन के लिए उम्मीदवार भारतीय होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया - यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती 2019 UPSC CISF Recruitment 2019 में उम्मीदवार का लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
नियुक्ति स्थान - यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती 2019 में चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पूरे भारत में कोई से स्थान पर दी जा सकती है।
यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती 2019 UPSC CISF Recruitment 2019: लिए आवेदन इस तरह से करें
योग्य उम्मीदवार यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती 2019 UPSC CISF Recruitment 2019 के लिए वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर आवेदन की पूरी प्रक्रिया जान सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती 2019 UPSC CISF Recruitment 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 05 दिसंबर 2018
यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती 2019 UPSC CISF Recruitment 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि- 31 दिसंबर 2018
यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती 2019 UPSC CISF Recruitment 2019 के लिए परीक्षा तिथि - 03 मार्च 2019
महत्वपूर्ण लिंक
यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती 2019 UPSC CISF Recruitment 2019 का नोटिफेकेशन की जानकारी नीचे दी गई है।
UPSC ने इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम 2019 के एडमिट कार्ड किए जारी, यहां से चेक करें पूरी डिटेल्स
यूपीएससी भर्ती 2019 शारीरिक मापदंड (UPSC CISF Recruitment 2019 Physical Criteria)
यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती 2019 UPSC CISF Recruitment 2019 के लिए पुरूष उम्मीदवार लंबाई 170 सेमी, सीना, 81 सेमी (फुलाने पर 85 सेमी) और लंबाई मेडिकल मानदंडों के अनुसार होनी चाहिए और महिला उम्मीदवार लंबाई 170 सेमी, सीना, 157 सेमी (फुलाने पर 162 सेमी) और लंबाई मेडिकल मानदंडों के अनुसार होनी चाहिए
यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती 2019 परीक्षा पैटर्न (UPSC CISF Recruitment 2019 Exam Pattern)
यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती 2019 के लिए दो पेपर होंगे। पहला पेपर में जनरल अबिलिटी, इंटेलिजेंस और प्रफेशनल स्किल्स से संबधित कुल 150 प्रश्न होंगे जो 300 अंको के होंगें। प्रत्येक सवाल 2 अंक का होगा। उम्मीदवार को पेपर हल करने के लिए 150 मिनट दिया जाएगा।
दूसरा पेपर- यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती 2019 के लिए दूसरा पेपर में निबंध, संक्षेप लेखन और कॉम्प्रिहेन्शन से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे जो कुल 100 अंक के होंगे। यूपीएससी सीआईएसएफ परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी।
यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती 2019 रिजल्ट (UPSC CISF Recruitment 2019 Result)
यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती 2019 परीक्षा के बाद कुछ ही दिनों के अंदर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- UPSC CISF Recruitment 2019
- UPSC
- CISF
- Assistant Commandant
- CISF Job
- Sarkari Naukri
- UPSC CISF Bharti
- Jobs
- www.upsc.gov.in
- Government Job
- Jobs
- CISF AC(EXE) LDCE 2019
- UPSC CISF Recruitment 2019 Physical Criteria UPSC CISF Recruitment
- UPSC CISF Recruitment 2019 Result
- UPSC CISF Recruitment 2019 Exam Pattern
- Career News
- यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती 2019
- यूपीएससी
- सीआईएसएफ
- असिस्टेंट कमांडेंट
- �
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS