Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

UP Board Exam 2020: 72 परीक्षा केंद्रों की यूपी बोर्ड परीक्षा रद्द, जानें नई तारीख

UP Board Exam 2020: यूपी बोर्ड ने पांच जिलों के 72 केंद्रों की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी है।

UP Board Exam 2020: 72 परीक्षा केंद्रों की यूपी बोर्ड परीक्षा रद्द, जानें नई तारीख
X
यूपी बोर्ड परीक्षा 2020

UP Board Exam 2020: यूपी बोर्ड ने राज्य के पांच जिलों के 72 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। बोर्ड ने बताया है कि जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के दौरान अनुचित साधनों या अन्य विसंगतियों का उपयोग पााया गया है, इसलिए प्रयागराज, बलिया, गाजीपुर, मऊ और अलीगढ़ जिलों में 72 केंदों की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है।

बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि उल्लिखित विषयों की पुन: परीक्षा अब 12 मार्च, 2020 को सुबह 8 से 11.15 बजे के बीच उनके संबंधित जिलों में डीआईओएस द्वारा बनाए गए नए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। बोर्ड के आदेश के अनुसार, 20 फरवरी को मऊ जिले के 67 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान की परीक्षा रद्द कर दी गई थी और अब 12 मार्च, 2020 को जिला मुख्यालय पर संबंधित डीआईओएस द्वारा नामित नए परीक्षा केंद्र में आयोजित किया जाएगा।


इसी तरह, प्रयागराज के दो अलग-अलग केंद्रों - यूडी मेमोरियल इंटर कॉलेज और असरवे कला और बचई सिंह सिंगरूर इंटर कॉलेज, चंद्रसेन में 26 फरवरी को आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा, जैनथ इंटर कॉलेज, खेमपुर, गाजीपुर में इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान की परीक्षा के अलावा रद्द कर दी गई है। भी रद्द कर दिया गया है।

इसके अलावा इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान की परीक्षा 20 फरवरी को श्री पंचेव राजमुनि देवी इंटर कॉलेज, बिगही बहुरा, बलिया में आयोजित की गई थी, इसके अलावा हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा 29 फरवरी को आदर्श जनेउदवार इंटर कॉलेज, बानकुरा बडौल, अलीगढ़ में आयोजित की गई थी।

और पढ़ें
Next Story