Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

MDU Rohtak Admission Process: जानें कैसे मिलता है एमडीयू रोहतक में एडमिशन, क्या है योग्यता

MDU Rohtak Admission Process: अगर आप महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो नीचे पूरा एडमिशन प्रोसेस समझाया गया है।

MDU Rohtak Admission Process: जानें कैसे मिलता है एमडीयू रोहतक में एडमिशन, क्या है योग्यता
X

MDU Rohtak Admission Process: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय नियमित मोड में डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डॉक्टरेट पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करता है। एमडीयू रोहतक पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा, राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में योग्यता, इंटरव्यू के बाद काउंसलिंग पर आधारित होता है। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय यूजी प्रवेश योग्यता परीक्षा की योग्यता के आधार पर किया जाता है। MBA प्रोग्राम में MDU रोहतक में प्रवेश CMAT स्कोर पर आधारित है। एमडीयू रोहतक एमपीएड प्रवेश महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एमडीयू सीईई प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर दिया जाता है। कुछ पीजी प्रोग्राम्स में एडमिशन मेरिट के आधार पर भी होता है।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के परिणामों के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार करता है, जिसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया होगी। विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रमों के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम।

MDU Rohtak Diploma Admissions

विश्वविद्यालय हारमोनियम, तबला और फ्रेंच जैसे विभिन्न विशेषज्ञताओं में डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रदान करता है। एमडीयू रोहतक डिप्लोमा कार्यक्रमों की अवधि 1 वर्ष है। एमडीयू रोहतक डिप्लोमा प्रवेश योग्यता के आधार पर होता है।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय डिप्लोमा पाठ्यक्रम, सीटों की संख्या और पात्रता मानदंड

Courses

Total Seats

Eligibility Criteria

Diploma in Harmonium

30

Aspirants must have scored at least 45% marks in 10+2 from Board of School Education Haryana, Bhiwani or any other equivalent examination

Diploma in Tabla

30

Aspirants must have scored at least 45% marks in 10+2 from Board of School Education Haryana, Bhiwani or any other equivalent examination

Diploma in French

25

Candidate must have a certificate in French with at least 45% marks

OR

10+2 from Board of School Education Haryana, Bhiwani with French as one of the subjects with 45% marks.

एमडीयू रोहतक डिप्लोमा प्रवेश प्रक्रिया

  • सबसे पहले, उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड को पूरा करना चाहिए।
  • इसके बाद, पात्र उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध एमडीयू रोहतक आवेदन पत्र भरना होगा।
  • डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश योग्यता के आधार पर होता है।
  • उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करवाकर और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम शुल्क का भुगतान करके एमडीयू रोहतक प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

MDU Rohtak UG Admissions

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय UG प्रवेश B.P.Ed L.L.B, B.H.M.C.T और B.Pharma को नियमित मोड में प्रदान करता है। एमडीयू रोहतक यूजी कोर्स की अवधि 1 से 5 साल के बीच है। एमडीयू रोहतक यूजी कार्यक्रमों में योग्यता के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।

एमडीयू रोहतक यूजी पाठ्यक्रम, सीटों का सेवन और पात्रता मानदंड

Courses

Total Seats

Eligibility Criteria

B.P.Ed

50

Candidates must have scored at least 45% marks in B.A/B.Sc/B.Com with English as one of the subjects or any other examination recognised by MDU Rohtak as equivalent.

L.L.B

120

Aspirants must hold a bachelor's/master's degree with at least 45% marks from a recognised university.

B.H.M.C.T

60

Students should have passed 10+2 with at least 45% marks or any other examination recognised by MDU Rohtak.

B.Pharma

60

Candidates must have studied 10+2 with Physics and Chemistry as compulsory subjects along with any one of the subjects: Mathematics/Biology/Biotechnology/Computer Science and scored at least 50% marks from Board of School Education, Bhiwani.

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय यूजी प्रवेश प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड को पूरा करना चाहिए
  • इसके बाद, पात्र उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध एमडीयू रोहतक आवेदन पत्र भरना होगा।
  • यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट जारी करेगी।
  • उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट सूची के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है।
  • उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन कराकर और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम शुल्क का भुगतान करके एमडीयू रोहतक प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करना होगा
और पढ़ें
Vijay Kumar

Vijay Kumar

विजय कुमार गुप्ता जी ने 2013 में अपने करियर की शुरुआत टेलिकॉम सेक्टर से की। बैंकिंग, इंश्योरेंस और रियल एस्टेट में काम करने के बाद उन्होंने 2016 में पत्रकारिता के जगत में कदम रखा। उन्होंने मेरठ की एक मैग्जीन और दिल्ली के एक साप्ताहिक अखबार में काम किया। पत्रकारिता के दौरान अपनी पढ़ाई भी पूरी की। इसके बाद राजस्थान पत्रिका में इंटर्नशिप की और इंटर्नशिप पूरी करने के बाद ईटीवी भारत, हैदराबाद में कंटेंट एडिटर के तौर पर दो साल तक कार्य किया। वर्तमान में वे बतौर सीनियर कंटेंट क्रियेटर पद पर कार्यरत हैं। उन्हें घूमना और लोगों की गप्पे सुनना बेहद पसंद है।


Next Story