ESIC SSO Final Result 2018: ईएसआईसी एसएसओ फाइनल रिजल्ट घोषित, www.esic.nic.in से करें चेक

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees State Insurance Corporation) ने सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, प्रबंधक ग्रेड -2, अधीक्षक के पदों पर आयोजित भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट (ESIC SSO Final Result ) घोषित कर दिया है। ईएसआईसी एसएसओ भर्ती परीक्षा (ESIC SSO Recruitment) में शामिल होने वाले उम्मीदवार ईएसआईसी (ESIC) की ऑफिशियल वेबसाइट www.esic.nic.in जाकर अपना ईएसआईसी एसएसओ फाइनल रिजल्ट 2018 (ESIC SSO Final Result 2018) चेक कर सकते हैं।
ईएसआईसी एसएसओ भर्ती 2018 के फाइनल रिजल्ट (ESIC SSO Recruitment 2018 Final Result) में कुल 535 उम्मीदवार सफल हुए है। इन उम्मीदवारों को जल्द ही ने सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, प्रबंधक ग्रेड -2, अधीक्षक पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
ईएसआईसी ने एसएसओ भर्ती परीक्षा के फाइनल रिजल्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ईएसआईसी ने एसएसओ फाइनल रिजल्ट की कट ऑफ अंक भी श्रेणीवार जारी कर दिए। यह रिजल्ट मुख्य परीक्षा कंप्यूटर कौशल और वर्णनात्मक परीक्षा के अंको को जोडकर तैयार किया है।
ईएसआईसी एसएसओ फाइनल रिजल्ट 2018 (ESIC SSO Final Result 2018) चेक ऐसे करें।
चरण 1. ईएसआईसी एसएसओ फाइनल रिजल्ट 2018 (ESIC SSO Final Result 2018) चेक करने के लिए सबसे पहले ईएसआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.esic.nic.in पर जाएं।
चरण 2. ईएसआईसी एसएसओ फाइनल रिजल्ट 2018 (ESIC SSO Final Result 2018) चेक करने के लिए बाद 'Recruitments' सेक्शन पर क्लिक करें।
चरण 3. ईएसआईसी एसएसओ फाइनल रिजल्ट 2018 (ESIC SSO Final Result 2018) चेक करने के लिए बाद Final Select List for Recruitment to the Post of Social Security Officer (SSO)-2018 पर क्लिक करें।
चरण 4. ईएसआईसी एसएसओ फाइनल रिजल्ट 2018 (ESIC SSO Final Result 2018) चेक करने के लिए बाद अंतिम चरण रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसमें अपना रोल नंबर चेक कर लें
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- ESIC SSO Final Result 2018
- ESIC
- ESIC SSO
- ESIC SSO result
- SSO result
- esic.nic.in
- ESIC SSO Final Result
- ESIC SSO Recruitment
- ESIC SSO Recruitment 2018 Final Result
- Employees state Insurance corporation
- Career News
- ईएसआईसी एसएसओ फाइनल रिजल्ट 2018
- ईएसआईसी
- ईएसआईसी एसएसओ रिजल्ट
- ईएसआईसी एसएसओस
- एसएसओ रिजल्ट
- ईएसआईसी एसएसओ फाइन�
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS