Coal India MT Recruitment 2020: कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर बंपर भर्ती, 21 दिसंबर से करें आवेदन
Coal India MT Recruitment 2020: कोल इंडिया ने मैनेजमेंट ट्रनी पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है उम्मीदवार कोल इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट coalindia.in आवेदन कर सकते हैं।

Coal India MT Recruitment 2020: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के तहत एक महारत्न पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग, ने मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) पदों के लिए भर्ती के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। कोल इंडिया एमटी भर्ती 2020 के तहत विभिन्न विषयों जैसे खनन, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, कोयला तैयारी, सिस्टम, सामग्री प्रबंधन, वित्त और लेखा, कार्मिक और मानव संसाधन, विपणन और बिक्री और सामुदायिक विकास आदि में कुल 1326 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार केवल ऑनलाइन आवेदन मोड के माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट www.coalindia.in कोल इंडिया मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। कोल इंडिया एमटी भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर 2019 से शुरू होगी, जो 19 जनवरी 2020 तक चलेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे कोल इंडिया एमटी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कोल द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेश को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
कोल इंडिया एमटी भर्ती 2020 (Coal India MT Recruitment 2020): पदों का विवरण
विभाग - कोल इंडिया लिमिटेड
पद का नाम - मैनेजमेंट ट्रेनी
कुल पदों की संख्या - 1326
कोल इंडिया एमटी भर्ती 2020 (Coal India MT Recruitment 2020): पदों का विवरण ट्रेड वाइज
खनन - 288
विद्युत - 218
मैकेनिकल - 258
सिविल - 68
कोयला तैयारी -28
सिस्टम - 46
सामग्री प्रबंधन -28
वित्त और लेखा - 254
कार्मिक और एचआर - 89
मार्केटिंग और बिक्री - 23
सामुदायिक विकास - 26
कोल इंडिया एमटी भर्ती 2020 (Coal India MT Recruitment 2020): महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने प्रारंभिक तारीख - 21 दिसंबर 2019 (सुबह 10.00 बजे से)
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखरी तारीख - 19 जनवरी 2020 (रात 11.00 बजे तक)
कंप्यूटर आधारित टेस्ट तारीख - 27 और 28 फरवरी 2020
Coal India MT Recruitment 2020 Notification PDF
कोल इंडिया एमटी भर्ती 2020 (Coal India MT Recruitment 2020): पात्रता मापदंड
शैक्षणिक योग्यता - कोल इंडिया मैनेजमेंट पदो के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है इसके उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।
आयु सीमा: कोल इंडिया एमटी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए।
कोल इंडिया एमटी भर्ती 2020 (Coal India MT Recruitment 2020): ऐसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार 21 दिसंबर से 19 जनवरी 2020 तक www.coalindia.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कोल इंडिया एमटी भर्ती 2020 (Coal India MT Recruitment 2020): आवेदन फीस
कोल इंडिया एमटी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी (क्रीमी लेयर और नॉन-क्रीमी लेयर) और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए का भुगतान आवेदन फीस के रूप में करना होगा और वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों, कोल इंडिया लिमिटेड के कर्मचारियों और उसके सहायक कंपनियों के कर्मचारियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
कोल इंडिया एमटी भर्ती 2020 (Coal India MT Recruitment 2020): चयन प्रक्रिया
कोल इंडिया एमटी पदों के लिए उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा जिसमें 100 अंकों के दो पेपर (पेपर- I और पेपर- II) शामिल होंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App