एप्स डेवलपमेंट, बनाएं टेक्नोक्रिएटिव करियर, कमाएं लाखों

मोबाइल एप डेवलपर का करियर युवाओं के बीच तेजी से पॉपुलर होता जा रहा है।

एक्सपर्ट व्यू

जूबिन मल्होत्रा, करियर एक्सपर्ट-काउंसलर, पॉसिबिलिटीज हैं अनलितिटेड

एप्स डेवलपमेंट प्रोफेशनल्स के लिए करियर की पॉसिबिलिटीज के बारे में बता रहे हैं करियर काउंसलर-जूबिन मल्होत्रा।

मोबाइल एप्लिकेशंस का बाजार जिस तेजी से ग्रोथ कर रहा है, उससे एप्स डेवलपर्स के लिए जॉब्स की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं। यह एक बेहतरीन बिजनेस टूल्स भी बन कर उभरा है। खास बात यह है कि पहले ज्यादातर अच्छे मोबाइल एप्लिकेशंस का डेवलपमेंट एवं डिजाइन बाहर ही हो रहा था, वह अब यहां भी होने लगा है। सभी कंपनियां अपना कारोबार एप्स पर फोकस कर रही हैं, ताकि लोगों तक सीधे पहुंच बनाई जा सके। इस समय एपल के आईट्यूंस स्टोर पर 7.5 लाख से ज्यादा एप्स मौजूद हैं, वहीं गूगल के एंड्रॉयड प्ले स्टोर पर यह संख्या 10 लाख से ऊपर पहुंच चुकी है। एक अनुमान के मुताबिक, हर भारतीय मोबाइल इंटरनेट यूजर्स तकरीबन प्रतिदिन औसतन 52 मिनट मोबाइल एप्स पर गुजारता है। सिर्फ आम यूजर्स ही नहीं, बल्कि बिजनेस और इंस्टीट्यूशनल यूजर्स भी स्ट्रेटजी बनाने में इनका इस्तेमाल करने लगे हैं। इसके अलावा, जिस तरह से आए दिन नए एप्स लॉन्च हो रहे हैं, उसे देखते हुए कंपनियां तेजी से स्किल्ड एप डेवलपर्स की हायरिंग कर रही हैं। खासकर उन्हें हाथों-हाथ लिया जा रहा है, जो खुद एप्स डेवलप कर रहे हैं। इतना ही नहीं, स्मार्टफोन का सेल्स ग्राफ बढ़ने के पीछे एप्स की अहम भूमिका है। अगर आप कंप्यूटर प्रोग्रामर हैं, तो इस फील्ड में असीम संभावनाएं हैं। आप में लोगों की जरूरतों को पहचानने की क्षमता होनी चाहिए। एक यूजफुल एप्लिकेशन डेवलप करने के लिए क्रिएटिव माइंड होना जरूरी है। बतौर फ्रीलांस भी दूसरी कंपनियों के लिए एप डेवलप करके अच्छी अर्निंग कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • ...
  • 9
  • 10

  • Next Story