दिल्ली मूसलाधार बारिश को तरस रहीं, यमुना दे रही बाढ़ का संकेत

By - हरिभूमि |2025-06-26 13:07:12
दिल्ली के लोग पिछले करीब 5 दिनों से मानसून की बारिश का इंतजार कर रहे हैं। बुधवार को जिस तरह से आसमान पर काले बादल छाए थे, उसके चलते तेज बारिश की उम्मीद थी। लेकिन, फिर से इन उम्मीदों पर पानी फिर गया। खास बात है कि भले ही बारिश न हुई हो, लेकिन दिल्ली पर अभी से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। यहां क्लिक कर पढ़िये विस्तृत खबर
