गुरुग्राम में फटी पानी की पाइपलाइन

By - हरिभूमि |2025-09-22 07:50:06
गुरुग्राम के कई इलाकों के लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह ये है कि सेक्टर-23 में पानी की मेन पाइपलाइन फट गई है, जिसके बारे में लोगों ने नगर निगम से कई बार शिकायत की थी। जानें किन इलाकों में पानी का संकट...
