Gurugram Water Crisis: गुरुग्राम में फटी पानी की पाइपलाइन, कई सेक्टरों में जलसंकट

गुरुग्राम में पानी की किल्लत।
Gurugram Water Crisis: गुरुग्राम सेक्टर-23 में पानी की मुख्य पाइप लाइन फट गई। इसके कारण कई इलाकों में लोगों को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है। इनमें सेक्टर 21, 22, 23 और 23ए के साथ ही गांव कार्टरपुरी, डाहेड़ा और मौलाहेड़ा शामिल हैं। इन इलाकों के लोग इन दिनों टैंकर के पानी पर निर्भर हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुग्राम नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण उन्हें इन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर को पानी की मेन पाइपलाइन फट गई थी। इसके कारण बूस्टिंग स्टेशन भी पानी में डूब गया था। जीएमडीए (Gurugram Metropolitan Development Authority) ने बसई जल शोधन संयंत्र से पानी की सप्लाई बंद कर दी। इसकी वजह से पीने के पानी की सप्लाई बंद हो गई।
पानी की किल्लत के लिए गुरुग्राम सेक्टर-23ए की आरडब्ल्यूए की तरफ से गुरुग्राम नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया गया है। RWA का कहना है कि वे पिछले दो सालों से लगातार नगर निगम को बूस्टर पर पानी की व्यवस्था के बारे में जानकारी देते रहे हैं। साथ ही सुधार के लिए भी कहते आए हैं। इसके बावजूद अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसके कारण आमजन और सेक्टर व कॉलोनियों के निवासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
RWA ने कहा कि गुरुग्राम नगर निगम के पास काम करने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं और उनके अंदर काम की इच्छाशक्ति भी नहीं है। आरडब्ल्यूए ने जीएमडीए से अपील की थी कि वे नगर निगम से ये जिम्मेदारी लेकर खुद संभालें। इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।
बता दें कि पानी की मेन पाइपलाइन फटने के कारण लोग पानी के टैंकर खरीदने को मजबूर हैं। पीने के पानी के लिए उन्हें पानी के बोतलें खरीदनी पड़ रही हैं। वहीं इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-23 में जहां पर पानी की पाइपलाइन टूटी है, उसकी मरम्मत का काम लगभग पूरा हो चुका है। जल्द प्रभावित इलाकों में जल आपूर्ति की जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
