बड़खल फ्लाईओवर से दिल्ली के कपड़ा व्यापारी का अपहरण

By - हरिभूमि |2025-09-11 07:55:54
दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर तीन बदमाश एक कार में सवार होकर आए। उन्होंने बड़खल फ्लाईओवर के पास एक कैब के आगे अपनी कार लगाई और फिर कैब में बैठी सवारी को उतार लिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने कैब में रखे युवक के सामान को भी उतरवा लिया। कैब चालक ने सेक्टर-31 थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानें क्या है मामला...
