यमुना के तेज बहाव में बहे मामा-भांजे

By - हरिभूमि |2025-09-15 07:49:00
दिल्ली के वजीराबाद इलाके में बड़ा हादसा हो गया। रविवार को वजीराबाद में यमुना नदी के किनारे पूजा-पाठ और नहाने के लिए आए मामा-भांजे तेज बहाव में बह गए। वहां पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और बचाव की टीमें मौके पर पहुंची। काफी समय तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद युवक (मामा) का शव बरामद किया गया। वहीं, भांजे की तलाश की जा रही है। पढ़ें पूरा मामला...
