दिल्ली के खेड़ा खुर्द इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दिल्ली के बाहरी-उत्तरी जिले के खेड़ा खुर्द गांव में एक ढाई साल का बच्चा खेलते हुए खुले सीवर में जा गिरा। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद बचाव कार्य शुरू हुआ। हालांकि जब तक बचाव की टीमें मौके पर पहुंची, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सीवर में डूबने का कारण बच्चे की मौत हो गई।