Delhi: दिल्ली में ढाई साल का बच्चा खेलते हुए सीवर में गिरा, डूबने से हुई मौत

Delhi Child Drowned In Sewer
X

दिल्ली में ढाई साल का बच्चे की सीवर में डूबने से मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi News: दिल्ली के खेड़ा खुर्द इलाके में एक ढाई साल का बच्चा खेलते हुए सीवर में गिर गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। सीवर से बच्चे का शव बरामद किया गया।

Delhi Child Drowned In Sewer: दिल्ली के खेड़ा खुर्द इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दिल्ली के बाहरी-उत्तरी जिले के खेड़ा खुर्द गांव में एक ढाई साल का बच्चा खेलते हुए खुले सीवर में जा गिरा। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद बचाव कार्य शुरू हुआ। हालांकि जब तक बचाव की टीमें मौके पर पहुंची, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सीवर में डूबने का कारण बच्चे की मौत हो गई। उसका शव सीवर से बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

खेलते हुआ गिरा मासूम

बताया जा रहा है कि बच्चा सुबह अपने इलाके में भारी बारिश में खेल रहा था। इसी दौरान 10:30 बजे खेलते हुए वह खुले सीवर में जा गिरा, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही एमसीडी के कर्मचारी उपकरणों के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया। काफी समय तक तलाशी के बाद बच्चे का शव बरामद किया गया।

हरिनगर में हुआ बड़ा हादसा

इससे पहले दिल्ली के जैतपुर के हरिनगर में मोहना बाबा मंदिर के पास एक दीवार गिर गई, जिसके कारण 8 लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई। इनमें 3 छोटी लड़कियां भी शामिल थीं। शनिवार देर रात से ही दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण दीवार गिरी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया, जिसमें 8 लोगों को रेस्क्यू किया गया, जिनकी हालत गंभीर थी। इलाज के दौरान सभी 8 लोगों की मौत हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story