दिल्ली में जलभराव को लेकर 'आप' ने बीजेपी को घेरा

By - हरिभूमि |2025-09-08 10:12:43
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी की ओर से सीएम रेखा गुप्ता की सरकार पर मानसून की तैयारियां समय से पूरी न करने का आरोप लगाया। कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के समय तीन महीने पहले ही मानसून की तैयारियां शुरू हो जाती थी, लेकिन दिल्ली भाजपा सरकार इसमें विफल रही है। इसकी वजह से लोगों को जलभराव जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आतिशी के इन आरोपों पर दिल्ली बीजेपी ने भी तीखा पलटवार किया है। जानें पूरा मामला...
