दिल्ली में बेटियों के जन्म पर मिलेंगे 11000

By - हरिभूमि |2025-08-25 04:30:38
पहले एक टाइम था जब लड़की को बोझ समझा जाता था, लेकिन अब समय बदल चुका है। अब बेटी के पैदा होने पर खुशियां मनाई जाती हैं और मिठाइयां बांटी जाती हैं। सरकार ने लड़की के पैदा होने पर उनके अच्छे जीवन निर्वाह के लिए योजना चला रखी है। देश की राजधानी दिल्ली में लाडली योजना के तहत बिटिया के जन्म पर 11 हजार रुपये माता-पिता को दिए जाते हैं। दिल्ली सरकार बेटी के पैदा होने से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पर शगुन देती है। चलिए जानते हैं इस लाडली योजना के बारे में...
