Delhi Government Scheme: दिल्ली में बेटियों के जन्म पर मिलेंगे 11000, लाडली योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

Delhi Ladli Yojna
X

दिल्ली लाडली योजना

दिल्ली सरकार की ओर से बेटियों के लिए लाडली योजना चलाई जाती है। इस योजना तहत लड़की के पैदा होने से लेकर पढ़ाई तक उन्हें लगभग लाख रुपए तक की राशि दी जाती है।

Delhi Ladli Yojana: पहले एक टाइम था जब लड़की को बोझ समझा जाता था, लेकिन अब समय बदल चुका है। अब बेटी के पैदा होने पर खुशियां मनाई जाती हैं और मिठाइयां बांटी जाती हैं। सरकार ने लड़की के पैदा होने पर उनके अच्छे जीवन निर्वाह के लिए योजना चला रखी है। देश की राजधानी दिल्ली में लाडली योजना के तहत बिटिया के जन्म पर 11 हजार रुपये माता-पिता को दिए जाते हैं। दिल्ली सरकार बेटी के पैदा होने से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पर शगुन देती है। चलिए जानते हैं इस लाडली योजना के बारे में...

क्या है लाडली योजना?

दिल्ली सरकार की ओर से 1 जनवरी, 2008 को दिल्ली लाडली योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों की जन्म दर को बढ़ावा देना और उन्हें ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करने के लिए प्रोत्साहित करना था। इस योजना की फंड मैनेजर स्टेट बैंक लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड है। इस योजना के अन्तर्गत बेटी को उसके जन्म से लेकर 12वीं पास करने तक कई चरणों में सरकार की ओर से उसके खाते में पैसे जमा कराए जाते हैं।

बेटी के जन्म पर 11,000 रुपए ( यदि घर पर ही पैदा होती है तो 10,000 रुपए) उसके खाते में जमा करा दिए जाते हैं। बाद में पहली, छठवी, नौंवी, 11वीं और 12वां कक्षा में होने पर खाते में 5000-5000 रुपए जमा करा दिए जाते हैं। बेटी की आयु के 18 साल होने पर अगर वह 10 वीं पास कर लेती है, तो उसे योजना के पूरे पैसे ब्याज समेत दे दिए जाते हैं।

दिल्ली लाडली योजना उद्देश्य?

इस योजना की शुरुआत बेटियों को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए की गई थी। ताकि लोग लड़की के पैदा होती ही उसका रजिस्ट्रेशन कराएं और घर पर उसका खुले मन से स्वागत करें। इस योजना के और भी कई उद्देश्य रहे हैं।

इस योजना का उद्देश्य बेटियों की गर्भ में हो रही हत्याओं को रोकना। इसके अलावा दिल्ली में SEX Ratio को बेहतर करना, लड़के और लड़कियों के भेदभाव को कम करना, लड़कियों को लड़कों की तरह ही उच्च शिक्षा दिलाना और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाना भी इस योजना का उद्देश्य है।

दिल्ली लाडली योजना की पात्रता

  • सबसे पहले तो बेटी का जन्म दिल्ली में होना चाहिए।
  • उसका जन्म प्रमाण पत्र MCD या NDMC या रजिस्ट्रार से जारी किया होना चाहिए हो।
  • आवेदक बेटी के जन्म से पहले कम से कम 3 साल से दिल्ली का स्थायी नागरिक हो।
  • आवेदक के परिवार की सलाना आय 1 लाख से कम होनी चाहिए।
  • अगर बेटी के स्कूल जाने के बाद आवेदन किया है, तो बेटी का स्कूल MCD या NDMC या दिल्ली सरकार से मान्यता प्राप्त किया होना चाहिए।

दिल्ली योजना का पूरा पैसा कब मिलता है

बेटी के पैदा होने से लेकर 18 साल तक उसके खाते में इस योजना के तहत पैसे आते हैं। बेटी के 18 साल पूरे होने पर सारे रुपये मिल जाते हैं। इसके लिए बेटी का 10वीं पास होना बहुत जरूरी है। अगर बेटी के पैदा होने पर ही इस योजना में आवेदन भरा है, तो बेटी के 18 साल तक उसके खाते में 35-36 हजार रुपये मूल जमा और ब्याज समेत करीब 1 लाख मिलते है।

कैसे करे अप्लाई?

इस योजना में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीकों से कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए e-district portal पर रजिस्टर करना होता है।

e-district portal पर कैसे करें login

  • इसके लिए सबसे पहले https://edistrict.delhigov.nic.in/पर जाना है।
  • अब Documents में आधार कार्ड को चुनकर, नीचे आधार नंबर डालना है।
  • बॉक्स में दिख रहे Captcha को टाइप करना है।
  • अब नीचे Declaration पर टिक करके Continue बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपनी डिटेल भरनी है।
  • अपना मोबाइल नंबर और email id सही डालें, क्योंकि इसी पर यूजर आईडी और पासवर्ड आता है।

Online अप्लाई कैसे करें?

  • दिल्ली सरकार के https://edistrict.delhigovt.nic.in/ पोर्टल पर login करें।
  • फिर Apply online सेक्शन में जाकर Apply for service पर क्लिक करें।
  • अब Women & Child Department सेक्शन से लाडली योजना में Apply पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Citizen Account Details और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • इसके बाद दिल्ली लाडली योजना से जुड़ी जानकारी सामने आ जाएगी।
  • अब पूरी गाइडलाइन को अच्छे से पढ़ें और आखिर में APPLY पर क्लिक करें।
  • सारी मांगी गई जानकारी को भरकर सेव कर दें।
  • इसके बाद आपके पास Acknowledgement Number आ जाएगा।
  • अप्लाई करने के 90 दिनों के अन्दर आपके आवेदन को स्वीकार कर लिया जाता है।
  • बाद में इसी सेक्शन में जाकर आप अपने एप्लीकेशन का स्टेटस देख सकते हैं।

ऑफलाइन अप्लाई कैसे करे?

  • ऑफलाइन के लिए आप महिला एंव बाल विकास जिला ऑफिस, दिल्ली सरकार के ऑफिस या सरकारी स्कूल से Application Form ले सकते हैं।
  • Application Form पूरा भरकर आप उसे पास के जिला ऑफिस में जमा करा सकते हैं।
  • यदि आप बेटी के जन्म के समय Form नहीं भर पाए हैं, तो बच्ची के स्कूल जाने पर एडमिशन के 90 दिनों के अन्दर फॉर्म जमा करा कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

जरूरी दस्तावेज

  • माता-पिता का आधार कार्ड,
  • बेटी का आधार कार्ड,
  • जन्म प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र(अगर है तो)
  • माता पिता अभिभावक के साथ बेटी की फोटो
  • आवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • स्कूली डिक्लरेशन सर्टिफिकेट (अगर स्कूल के समय रजिस्ट्रेशन कराना हैं)

आवेदन स्वीकार होने में कितने दिन लगते है?

Application Form जमा कराने के बाद उसकी जांच की जाती है। अगर Form में सारी जानकारी ठीक हैं, तो 21 दिनों के भीतर आवेदन को मंजूरी देने की प्रकिया को पूरा कर लिया जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story