दिल्ली का लोहा पुल आज शाम से होगा बंद

By - हरिभूमि |2025-09-02 08:43:53
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार पहुंच चुका है। मंगलवार शाम तक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना है। ऐसे में बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने दिल्ली के पुराने लोहा पुल को बंद करने का फैसला लिया है। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें कहा गया कि 2 सितंबर यानी मंगलवार शाम 4 बजे से पुराने लोहा पुल पर वाहनों और आम लोगों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी। प्रशासन के अगले आदेश तक लोहा पुल पर वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। पढ़ें एडवाइजरी...
