Delhi Loha Pul Closed: दिल्ली के लोहा पुल पर आज शाम 4 बजे से बंद रहेगा ट्रैफिक, इन रास्तों का करें इस्तेमाल

दिल्ली के पुराने लोहा पुल पर ट्रैफिक बंद।
Delhi Loha Pul Closed: दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार पहुंच चुका है। मंगलवार शाम तक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना है। ऐसे में बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने दिल्ली के पुराने लोहा पुल को बंद करने का फैसला लिया है। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि 2 सितंबर यानी मंगलवार शाम 4 बजे से पुराने लोहा पुल पर वाहनों और आम लोगों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी।
प्रशासन के अगले आदेश तक लोहा पुल पर वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे लोहा पुल और उसके आसपास जाने से बचें। वाहन चालकों की सुविधा के लिए पुलिस ने रूट डायवर्ट किए हैं। नीचे देखें पूरा डायवर्जन प्लान...
इन रास्तों पर वाहन किए जाएंगे डायवर्ट
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, ट्रैफिक को हनुमान सेतु, राजा राम कोहली मार्ग और गीता कॉलोनी रोड से डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस ने सलाह दी है कि प्राइवेट वाहनों की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें।
ये रहेंगे डायवर्जन प्वाइंट
दिल्ली पुलिस ने लोहा पुल पर के आसपास कई ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट बनाए हैं।
- हनुमान सेतु के नीचे
- पुराना लोहे का पुल (वेस्ट डायरेक्शन में)
- बेला रोड (लाल किले के पीछे बंद सड़क)
- पुराना लोहे का पुल (ईस्ट डायरेक्शन में)
TRAFFIC ADVISORY
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 2, 2025
Due to rising water levels in Yamuna, Old Iron Bridge will remain closed for traffic & public movement w.e.f. 02.09.2025, 04:00 PM till further orders.
📍 Traffic to be diverted via Hanuman Setu, Raja Ram Kohli Marg & Geeta Colony Road
📍 Avoid Old Iron Bridge… pic.twitter.com/BmXJNnumVJ
इन रास्तों का करें इस्तेमाल
- आईएसबीटी कश्मीरी गेट/पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन/लाल किला की ओर से आने वाले वाहन हनुमान सेतु के नीचे से डायवर्ट करके राजा राम कोहली मार्ग पर बाहरी रिंग रोड लूप से होते हुए गीता कॉलोनी रोड की ओर जा सकेंगे।
- राजघाट/शांति वन की ओर से (बेला रोड होते हुए) आने वाले वाहन रिंग रोड बेला रोड टी-पॉइंट से डायवर्जन के बाद शांति वन चौक से होते हुए राजा राम कोहली मार्ग के जरिए गीता कॉलोनी रोड की तरफ जा सकेंगे।
- नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली (शाहदरा/सीलमपुर/शास्त्री पार्क) से आने वाला ट्रैफिक पुश्ता रोड से डायवर्ट होने के बाद राजा राम कोहली मार्ग पर लूप से होते हुए रिंग रोड की ओर भेजा जाएगा।
- ईस्ट दिल्ली (अक्षरधाम/मयूर विहार/पांडव नगर) से आने वाला ट्रैफिक गीता कॉलोनी फ्लाईओवर/गीता कॉलोनी रोड टी-पॉइंट से डायवर्ट करके गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से होकर शांति वन चौक से होते हुए रिंग रोड (एमजीएम) की ओर जा सकेंगे।
दरअसल, हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है, जिसके कारण दिल्ली और एनसीआर के शहरों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
