दिल्ली में अगले महीने नवरात्रि में कई जगहों पर रामलीला का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस साल दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने रामलीला और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ओपन स्पेस यानी खुले मैदान की बुकिंग के लिए नया मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी किया है। इसके तहत 1 अगस्त से 10 सितंबर तक रामलीला के लिए ओपन स्पेस की बुकिंग की जा सकती है। आयोजन के लिए खुले मैदान की बुकिंग के लिए रामलीला सोसायटियों और ट्रस्टों को प्राथमिकता दी जाएगी।