Ramlila Ground Booking: दिल्ली में रामलीला के लिए स्पेस बुकिंग...क्या हैं नियम? जानें सारी डिटेल

Delhi Ramlila Ground Booking
X

दिल्ली में रामलीला आयोजन के लिए मैदान की बुकिंग।

Delhi Ramlila Ground Booking: दिल्ली में रामलीला आयोजन के लिए खुले मैदान की बुकिंग प्रक्रिया में डीडीए ने बदलाव किए हैं। नीचे देखें क्या हैं नए नियम..

Delhi Ramlila Ground Booking: दिल्ली में अगले महीने नवरात्रि में कई जगहों पर रामलीला का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस साल दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने रामलीला और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ओपन स्पेस यानी खुले मैदान की बुकिंग के लिए नया मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी किया है। इसके तहत 1 अगस्त से 10 सितंबर तक रामलीला के लिए ओपन स्पेस की बुकिंग की जा सकती है। आयोजन के लिए खुले मैदान की बुकिंग के लिए रामलीला सोसायटियों और ट्रस्टों को प्राथमिकता दी जाएगी।

साथ ही उन लोगों को भी प्राथमिकता दी जाएगी, जो कई सालों से रामलीला का आयोजन कर रहे हैं। बता दें कि हर साल दिल्ली में सैंकड़ों जगहों पर रामलीला का मंचन किया जाता है। इस आयोजन के लिए आयोजनकर्ताओं को पुलिस और सरकार समेत अन्य कई जगहों से अनुमति लेनी होती है। इसके लिए कमेटी के लोग काफी समय पहले ही आयोजन की तैयारियां शुरू कर देते हैं।

नए एसओपी के तहत ये हैं नियम

डीडीए की ओर से जारी नई एसओपी के अनुसार, रामलीला समितियों या अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजकों को बुकिंग के समय कई जरूरी दस्तावेज के साथ अन्य जानकारी देनी होगी। इनमें आयोजक संस्था रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और कमेटी के सदस्यों का विवरण शामिल हैं। इसके अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करने होंगे। डीडीए ने यह बदलाव पारदर्शिता लाने के लिए और कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए हैं। साथ ही इन कड़े नियमों से अवैध बुकिंग पर रोक लगेगा।

डीडीए की अनुसार, अगर कोई कमेटी पिछले 2-3 सालों से एक ही जगह पर रामलीला का आयोजन कर रही है, तो उसे उसी जगह पर बुकिंग में तवज्जो दिया जाएगा।

स्पेस बुकिंग के लिए चार्ज

दिल्ली में रामलीला मंचन के लिए जमीन की सिक्योरिटी राशि को 20 रुपये स्क्वायर मीटर से कम करके 15 रुपये स्क्वायर मीटर किया गया है। इसके अलावा रामलीला मंचन के साथ बनने वाले मनोरंजन स्थलों का क्षेत्रफल भी बढ़ाकर 40 फीसदी कर दिया गया है, जो पहले 25 फीसदी था।

  • साइट बुकिंग के लिए 15 रुपये प्रति स्क्वायर मीटर का सिक्योरिटी राशि ली जाएगी।
  • सफाई का चार्ज 2.75 रुपये प्रति स्क्वायर मीटर के हिसाब से लिया जाएगा।
  • अगर आयोजन से पहले 15 से 30 दिन के बीच में कैंसल किया जाता है, तो कैंसिलेशन चार्ज 50 फीसदी लगेगा।
  • अगर आयोजन से 30 दिन या उससे पहले ही बुकिंग रद्द करवाई जाती है, तो 20 फीसदी कैंसिलेशन चार्ज कटेगा।
  • वहीं, अगर 15 दिन से कम समय में बुकिंग रद्द होती है, तो करवाने पर 100 फीसदी कैंसलेशन चार्ज लगेगा।

इससे पहले दिल्ली में रामलीला आयोजन के लिए बुकिंग काफी हद तक आसान थी। रामलीला कमेटी को सिर्फ एक आवेदन पत्र और कुछ जरूरी जानकारी की आवश्यकता होती थी। हालांकि अब ऑनलाइन बुकिंग में भी सभी दस्तावेजों की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करनी होगी। डीडीए ने साफ किया है कि अधूरे या गलत जानकारी वाले आवेदनों को तत्काल खारिज कर दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story