राजधानी दिल्ली में सस्ते रेट पर फ्लैट खरीदने के लिए सरकारी योजना का इंतजार कर लोगों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने ऐलान किया है कि 26 अगस्त से नई योजना के तहत आवेदन शुरू हो जाएंगे। इस योजना का नाम 'प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025' है। इस स्कीम के तहत दिल्ली के पॉश इलाकों में फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें वसंत कुंज, रोहिणी, जसोला, द्वारका, पीतमपुरा समेत अन्य इलाके शामिल हैं।