DDA Housing Scheme: 26 अगस्त से शुरू होगी डीडीए की खास योजना, इतने कम रेट पर मिलेंगे फ्लैट

DDA Housing Scheme 2025
X

डीडीए हाउसिंग स्कीम 2025।

DDA Housing Scheme 2025: डीडीए की नई हाउसिंग स्कीम के तहत दिल्ली के कई इलाकों में फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे। यह योजना 26 अगस्त शुरू होने वाली है। नीचे पढ़ें इस स्कीम से जुड़ी जानकारी...

DDA Housing Scheme 2025: राजधानी दिल्ली में सस्ते रेट पर फ्लैट खरीदने के लिए सरकारी योजना का इंतजार कर लोगों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने ऐलान किया है कि 26 अगस्त से नई योजना के तहत आवेदन शुरू हो जाएंगे। इस योजना का नाम 'प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025' है। इस स्कीम के तहत दिल्ली के पॉश इलाकों में फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें वसंत कुंज, रोहिणी, जसोला, द्वारका, पीतमपुरा समेत अन्य इलाके शामिल हैं।

इन सभी इलाकों में कुल फ्लैटों की संख्या लगभग 250 है। इसको लेकर डीडीए ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जानकारी दी है। इस योजना की खास बात यह है कि फ्लैट्स के साथ कार और स्कूटर पार्किंग की भी ई-नीलामी होगी, जिससे पार्किंग की समस्या नहीं होगी। नीचे पढ़ें स्कीम से जुड़ी सारी डिटेल्स...

इन जगहों पर हैं फ्लैट?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीडीए की प्रीमियम हाउसिंग स्कीम के तहत दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हर वर्ग के लोगों के लिए फ्लैट और पार्किंग सुविधा उपलब्ध है। इन फ्लैटों में एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी फ्लैट शामिल हैं। डीडीए के मुताबिक, वसंत कुंज, जसोला और द्वारका में 39 हाई इनकम ग्रुप फ्लैट हैं। वहीं, जहांगीरपुरी, द्वारका, नंद नगरी और पीतमपुरा में 48 एमआईजी फ्लैट हैं, जबकि 22 एलआईजी फ्लैट रोहिणी में उपलब्ध हैं। इसके अलावा पीतमपुरा में 16 कार गैरेज के अलावा मॉल रोड और अशोक विहार में 51 स्कूटर गैरेज उपलब्ध हैं। इन फ्लैटों और गैरेजों की ई-नीलामी की जाएगी।

क्या होगी फ्लैट की कीमत?

डीडीए की इस योजना के तहत फ्लैट की कीमत अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से तय की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, एलआईजी फ्लैट की कीमत 40 लाख रुपये शुरू हो सकती है।

  • एलआईजी फ्लैट की कीमत: 39 लाख से 54 लाख रुपये तक
  • एमआईजी फ्लैट की कीमत: 60 लाख से 1.5 करोड़ रुपये तक
  • एचआईजी फ्लैट की कीमत: 1.64 करोड़ से 2.54 करोड़ रुपये तक

आवेदन करने की पात्रता

डीडीए की प्रीमियम हाउसिंग स्कीम के तहत सस्ती दरों पर फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे। इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी। अभी तक इस योजना के लिए कोई खास पात्रता और योग्यता निर्धारित नहीं की गई है। यह योजना पहले आओ, पहले पाओ की तरह होगी। इसका मतलब है कि जल्दी आवेदन करने वाले लोगों को पहले मौका मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story