गाजियाबाद सड़क हादसे में महिला SI की मौत

By - हरिभूमि |2025-08-18 06:44:18
गाजियाबाद में रविवार करी देर रात सड़क हदासे में महिला SI की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त मृतका ड्यूटी के बाद स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी। उस दौरान स्कूटी के सामने कुत्ता आ गया, जिसकी वजह से हादसा हो गया। पढ़ें पूरी खबर
