Road Accident: गाजियाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, 25 साल की महिला SI की मौत

Ghaziabad Police
X

गाजियाबाद सड़क हादसे में SI रिचा शर्मा की मौत हो गई।

Ghaziabad Road Accident: गाजियाबाद सड़क हादसे में SI रिचा शर्मा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Ghaziabad Road Accident: गाजियाबाद में रविवार करी देर रात सड़क हदासे में महिला SI की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त मृतका ड्यूटी के बाद स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी। उस दौरान स्कूटी के सामने कुत्ता आ गया, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। पुलिस ने इस मामले के बारे में मृतका को सूचित कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान 25 साल की महिला सब इंस्पेक्टर (SI) रिचा शर्मा के तौर पर हुई है। रिचा शर्मा मूलरूप से कानपुर नगर की रहने वाली थीं। उन्हें 2023 में UP पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात किया गया था। मौजूदा समय में रिचा शर्मा गाजियाबाद के कविनगर थाने की शास्त्रीनगर चौकी पर तैनात थी।

ऐसा भी कहा जा रहा है कि रिचा किराए पर कमरा लेकर रहती थीं। अधिकारियों का कहना है कि देर रात करीब 2 बजे ड्यूटी के बाद रिचा स्कूटी से कमरे पर जा रही थीं। उस दौरान कार्टे चौक पर अचानक से कुत्ता स्कूटी के सामने आ गया, जिससे टकराकर वह स्कूटी समेत सड़क पर गिर गईं।

ACP भास्कर वर्मा ने क्या कहा ?
हादसे के वक्त रिचा के सिर में गहरी चोट आ गई थी। हादसे के बारे में पता लगने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और उन्हें घायल अवस्था में तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ACP कविनगर भास्कर वर्मा के मुताबिक, परिजनों को मामले के बारे में सूचित कर देने के बाद महिला उपनिरीक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story