दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में एक बार सुसाइड का मामला सामने आया है। शुक्रवार को शारदा यूनिवर्सिटी के एक बीटेक (कंप्यूटर साइंस) के लास्ट ईयर में पढ़ने वाले छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका पाया गया। मृतक की पहचान शिवम डे के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बिहार के मधुबनी रहने वाला था।