Student Suicide: शारदा यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट की ये खास अपील

शारदा यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने किया सुसाइड।
Student Suicide: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में एक बार सुसाइड का मामला सामने आया है। शुक्रवार को शारदा यूनिवर्सिटी के एक बीटेक (कंप्यूटर साइंस) के लास्ट ईयर में पढ़ने वाले छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका पाया गया। मृतक की पहचान शिवम डे के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बिहार के मधुबनी रहने वाला था।
घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शिवम ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने सुसाइड के पीछे की वजह बताई है। मृतक छात्र ने पुलिस ने अनुरोध किया है कि इस मामले में किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए।
सुसाइड नोट में क्या लिखा?
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि 15 अगस्त 2025 की रात को कैलाश अस्पताल से एक मेमो मिला जिसमें बताया गया था कि एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मृतक के परिवार को सूचित किया। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतक बिहार के मधुबनी का रहने वाला था। सुसाइड नोट से पता चला कि वह तनाव में था और उसने किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया।
एडीसीपी ने बताया कि सुसाइड नोट में छात्र ने अनुरोध किया है कि किसी और को परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिवार की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। एडीसीपी ने कहा कि अगर पीड़ित के परिजन शिकायत दर्ज कराते हैं, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कई परीक्षाओं में फेल होना मृतक के तनाव का कारण हो सकता है।
#WATCH | UP: Greater Noida ADCP Sudhir Kumar says, "On the night of August 15, 2025, a memo was received from Kailash Hospital stating that a student had committed suicide. Police immediately reached the spot and informed the victim's family. His body was sent for a postmortem.… pic.twitter.com/1rmJAVzOTi
— ANI (@ANI) August 16, 2025
'सॉरी बाबा... मैं सपोर्ट नहीं कर सका'
बीटेक छात्र शिवम डे ने सुसाइड नोट में लिखा कि जब आप ये नोट पढ़ रहे होंगे, 'मैं मर चुका होऊंगा। सुसाइड का फैसला मेरा खुद का है। इसके लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है। ये दुनिया मेरे लिए नहीं है। मै सिर्फ एक यूजलेस हूं।' छात्र ने आगे पुलिस से अनुरोध करते हुए लिखा कि किसी को भी मेरी मौत के लिए ब्लेम ना करें। इसके साथ ही शिवम ने सुसाइड नोट में कॉलेज प्रबंधन से खास अपील करते हुए लिखा कि उसकी जितनी भी फीस लगी है, उसे उसके पिताजी को वापस कर दिया जाए।
शिवम डे ने लिखा कि वह शायद इस एजुकेशन सिस्टम के लिए नहीं था। नोट में उसने अपने आर्गन को डोनेट करने की भी बात लिखी है। शिवम डे ने सुसाइड नोट में आगे लिखा, लिखा, 'मैं उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं, जिनको मेरी वजह से कोई दुख पहुंचा है। सॉरी बाबा, मैं बुढ़ापे में आपका कोई सपोर्ट नहीं कर सका। मैं किसी प्रकार का स्ट्रैस और प्रेशर नहीं झेल पा रहा हूं। सॉरी।'
पिछले महीने भी आया ऐसा मामला
बता दें कि इससे पहले भी शारदा यूनिवर्सिटी में छात्र के आत्महत्या का मामला आया था। पिछले महीने जुलाई में शारदा यूनिवर्सिटी में एक बीडीएस छात्रा ने सुसाइड कर लिया था। मृतक छात्रा ने सुसाइड नोट में 2 टीचरों पर आरोप लगाया था। पुलिस ने उन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके अलावा यूनवर्सिटी ने कई प्रोफेसरों को भी सस्पेंड कर दिया था। इस मामले की जांच अभी भी जारी है।
