दिल्ली के वजीरपुर से लापता छात्रों का शव नहर में मिला

By - हरिभूमि |2025-09-01 04:37:31
दिल्ली के वजीरपुर इलाके से लापता दो छात्रों की लाश अगले दिन नहर में पाई गई। शनिवार को छठी कक्षा के दो छात्र लापता हो गए थे, जिसके बाद रविवार को उनकी लाश जेजे कॉलोनी के पास से एक नहर से बरामद की गई। मृतकों की पहचान वैभव (11) और यश (12) के रूप में की गई है। जानें पूरा मामला...
