Deadbody Found In Canal: दिल्ली के वजीरपुर से लापता हुए 2 छात्र... नहर में मिली दोनों की लाश

Delhi Missing Boys Found Dead In Canal
X

दिल्ली के वजीरपुर से लापता छात्रों का शव नहर में मिला।

Delhi News: दिल्ली के वजीरपुर से लापता दो छठी कक्षा के छात्रों का शव नहर में पाया गया। उनकी पहचान वैभव (11) और यश (12) के रूप में की गई है। मामले की जांच जारी है।

Delhi Missing Boys Found Dead In Canal: दिल्ली के वजीरपुर इलाके से लापता दो छात्रों की लाश अगले दिन नहर में पाई गई। शनिवार को छठी कक्षा के दो छात्र लापता हो गए थे, जिसके बाद रविवार को उनकी लाश जेजे कॉलोनी के पास से एक नहर से बरामद की गई। मृतकों की पहचान वैभव (11) और यश (12) के रूप में की गई है। वे दोनों वजीरपुर के जेजे कॉलोनी के रहने वाले थे।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, ये दोनों लड़के काफी अच्छे दोस्त थे। वे दोनों शनिवार को शाम करीब 6 बजे एक साथ लापता हो गए थे। इसकी सूचना भारत नगर पुलिस थाने में दी गई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू कर दी। इसके लिए पुलिस ने दोनों बच्चों के परिवार के लोगों से भी पूछताछ की।

किडनैपिंग का मामला कराया दर्ज

दोनों बच्चों के एक साथ लापता होने से अभिभावकों ने परेशान होकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने वैभव की मां शांति देवी के बयान के आधार पर किडनैपिंग का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बच्चों की तलाश करने और आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाईं। इसके बाद जांच शुरू की। जांच के दौरान वजीरपुर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों का खंगाला गया।

सीसीटीवी की जांच के दौरान पता चला कि वजीरपुर के जेजे कॉलोनी के पास एक नहर में दो शव तैरते हुए दिखाई दिए। इसके तुरंत बाद भारत नगर पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला गया।

पुलिस ने शुरू की जांच

नहर में लापता बच्चों के शव पाए जाने के बाद अभिभावकों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस को शक है कि दोनों छात्र नहर तैरने के लिए गए थे। इसी दौरान किसी वजह से दोनों पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस जहां पर दोनों छात्रों का शव पाया गया, उस जगह पर पानी की गहराई लगभग 15-20 फीट थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story