राजधानी दिल्ली में चोरों का नया गैंग एक्टिव हो गया है। इस गैंग ने रक्षाबंधन के दिन पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में एक घर को निशाना बनाया और लाखों की चोरी के वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे चोरी की वारदात को अंजाम दिया और लाखों रुपये की ज्वेलरी समेत लगभग 50 लाख रुपये की चोरी की।