Closing Bell: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 1,000 अंक चढ़ा, Nifty भी 24,300 के पार

Share market, 28 April: भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार (28 अप्रैल) को शानदार शुरुआत करते हुए बड़ी तेजी दिखाई। सेंसेक्स 1,005.84 अंक (1.27%) की छलांग लगाकर 80,218.37 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी ने 289.15 अंक (1.20%) की बढ़त के साथ 24,328.50 के स्तर पर बंद हुआ। यह उछाल अमेरिका के साथ चल रहे सकारात्मक व्यापार वार्ता और एशियाई बाजारों से मिले सहारे के बीच देखने को मिला।
PSU बैंक के शेयरों में तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स में PSU बैंक शेयरों ने 2.44% की भारी बढ़त के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। विशेषज्ञों का मानना है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार खरीदारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बेहतर नतीजों ने बाजार को सहारा दिया है।
पहलगाम हमले का प्रभाव अभी बाकी
हालांकि विशेषज्ञों ने निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। इस हमले के बाद पाकिस्तान-भारत बॉर्डर पर तनाव बढ़ गया है। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन गई है। ऐसे में अगर दोनों देशों के बीच शैन्य कार्रवाई जैसी घटनाएं होती हैं तो शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है।
सेंसेक्स अभी भी रिकॉर्ड स्तर से 6,000 अंक नीचे
सेंसेक्स अभी भी सितंबर 2024 में बनाए गए अपने ऑल टाइम हाई लेवल 85,978 अंकों से लगभग 6,000 अंक नीचे है। विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका द्वारा भारत सहित कई देशों पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोके जाने के फैसले ने भी बाजार को सहारा दिया है। हालांकि, भू-राजनीतिक तनाव अभी भी बाजार के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।
