Gold, Cash Storage at Home: घर में कितना रख सकते हैं कैश, सोना? जानें कब हो सकती है कार्रवाई

Gold, Cash Storage at Home: अक्सर हम खबरों में सुनते हैं कि किसी व्यक्ति के घर या दफ्तर पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा और बड़ी मात्रा में सोना और नकद बरामद हुआ। कई बार ये भी देखने को मिलता है कि अधिकारी बरामद कैश और गहनों को जब्त कर लेते हैं या फिर कानूनी कार्रवाई करते हैं।
ऐसे में आम लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या घर पर ज्यादा कैश या सोना रखना गैरकानूनी है? अगर नहीं, तो कितनी मात्रा तक ये रखना सुरक्षित है? चलिए, आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।
घर में सोना और नकदी रखने के नियम को लेकर कई भ्रांतियां हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि भारतीय कानून के मुताबिक आप घर में सोना और कैश रख सकते हैं, बस कुछ शर्तों के पालन करना जरूरी है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने साफ किया है कि कैश या गहनों के सोर्स का प्रमाण होना सबसे जरूरी है। बिना सोर्स वाले पैसे या जेवरात को जब्त भी किया जा सकता है और उस पर भारी टैक्स और जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: Gold Silver Rates: 3 दिन में ₹5000 सस्ता हुआ सोना! चांदी की चमक पड़ी फीकी, जानें 26 अप्रैल की कीमत
घर में कैश रखने का नियम
इनकम टैक्स कानून के तहत घर में नकदी रखने की कोई सीधी सीमा तय नहीं है। यानी आप अपनी जरूरत और सुविधा के हिसाब से जितनी चाहे उतनी कैश रख सकते हैं।
बस ध्यान रखें कि वो कैश आपकी घोषित कमाई से जुड़ा हो और इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) में उसकी जानकारी दी गई हो। अगर छापेमारी के दौरान आप कैश का सोर्स नहीं बता पाए तो उसे बेनामी संपत्ति माना जा सकता है और उस पर करीब 78% तक का टैक्स व जुर्माना लगाया जा सकता है।
घर में सोना रखने का नियम
सोने को लेकर सरकार ने कुछ लिमिट तय कर रखी है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) के मुताबिक, विवाहित महिलाएं अपने पास 500 ग्राम तक सोना रख सकती हैं। अविवाहित महिलाओं के लिए यह सीमा 250 ग्राम तय की गई है।
पुरुषों के लिए 100 ग्राम तक सोना घर में रखने की अनुमति है। अगर आपके पास इससे ज्यादा सोना है तो आपको खरीदारी की रसीद या सोर्स का प्रमाण दिखाना जरूरी होगा, वरना कार्रवाई हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: Driving License: घर बैठे ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए करें अप्लाई, मिनटों में हो जाएगी ऑनलाइन प्रोसेस
ध्यान रखें ये बातें
अगर आपके पास वैध दस्तावेज और सही सोर्स का प्रमाण है तो आप बड़ी मात्रा में भी कैश या सोना रख सकते हैं। लेकिन बिना प्रमाण के घर पर बड़ी रकम या सोना रखना जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए अपने फाइनेंशियल दस्तावेज हमेशा अपडेट रखें और जरूरत पड़ने पर तुरंत प्रस्तुत कर सकें।
(कीर्ति)