Bajaj Auto Share Buyback: अपने ही शेयर खरीदेगी बजाज ऑटो, 5% तेजी के साथ बना Nifty का टॉप गेनर

Bajaj Auto Share Buyback: देश की अग्रणी ऑटो मैन्यूफ्रैक्चरिंग कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड ने अपने शेयरों के बायबैक की घोषणा की है। शेयर बायबैक का मतलब है कि कंपनी अपने ही शेयरों को वापस खरीदेगी। बजाज ऑटो बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए 8 जनवरी को मीटिंग बुलाई है।
दो साल पहले भी किया था बायबैक
अगर बोर्ड मेंबर्स से हरी झंडी मिली तो यह कंपनी का दूसरा बायबैक होगा। पिछली बार बजाज ऑटो ने जुलाई 2022 में 2,500 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक किए थे, जो 4600 रुपये प्रति शेयर पर हुआ था। इस ऐलान के बाद बजाज ऑटो के शेयर की कीमतों में बुधवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला।
5 फीसदी उछला बजाज ऑटो का शेयर
आज यानी 3 जनवरी को बजाज ऑटो का शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। यह पहली बार है जब इसने 7000 रुपए के स्तर को पार किया है। एनएसई इंडेक्स (Nifty) पर कंपनी का शेयर 6644.05 रुपये से खुला और दिनभर में 7,059.85 रुपये तक पहुंच गया। दिनभर में इसमें करीब 5 फीसदी की तेजी आई और यह निफ्टी का टॉप गेनर बन गया।
सालभर में दिया 95 फीसदी रिटर्न
एनएसई के डाटा के अनुसार बजाज ऑटो का शेयर एक साल में 95% तक उछला है, जिससे निवेशकों को करीब दोगुना मुनाफा हुआ है। बता दें कि पिछले 5 दिनों में बजाज ऑटो के शेयर में 4.5%, एक महीने में 12.6%, और 6 महीनों में 51% की ग्रोथ हुई है। कंपनी की मार्केट कैपिटल इस समय 1.99 लाख करोड़ रुपए है।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयरों के रिटर्न की जानकारी दी गई है, निवेश सलाह नहीं। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है। ऐसे में निवेश करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह अवश्य लें।)
