बिहारः सदमे में राहुल, कांग्रेस के 27 में से 18 विधायकों ने थामा NDA का हाथ!
बिहार विधानसभा में शुक्रवार को नीतीश कुमार अपना बहुमत साबित करेंगे।

बिहार विधान सभा में शुक्रवार को नीतीश कुमार अपना बहुमत साबित करेंगे। इससे पहले नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री और सुशील मोदी ने डिप्युटी सीएम के तौर पर शपथ लिया। नीतीश को बहुमत साबित करने से रोकने के लिए एक तरफ जहां कांग्रेस और आरजेडी रोकने की तमाम कोशिश करने लगी है वहीं खबर आ रही है कि कांग्रेस के 18 विधायक एनडीए में शामिल हो सकते हैं। बिहार में इस वक्त कांग्रेस के 27 विधायक हैं।
इसे भी पढ़ेंः राहुल ने कहा नीतीश ने दिया धोखा, नीतीश बोले- वक्त आने पर दूंगा जवाब
ऐसे समझे बहुमत का गणित
बिहार में कुल 243 विधान सभा सीटें हैं। लालू यादव की राजद के पास 80, जदयू के पास 71, एनडीए (बीजेपी और उसके साझेदार) के पास 58 और कांग्रेस के पास 27 सीटें हैं। अन्य सात सीटें भाकपा (माले) और निर्दलियों के पास हैं। बहुमत के लिए 122 का विधायकों का समर्थन चाहिए। एनडीए और जदयू के सांसदों को मिलाकर आंकड़ा 129 हो जाता है। नीतीश ने 132 विधायकों के समर्थन का दावा किया है।
नीतीश ने शरद यादव को सुनाई पूरी कहानी
एक तरफ जहां नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव को बताया कि आखिरकार क्यों उन्हें लालू और कांग्रेस का साथ तोड़ना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ शरद यादव के दोस्त और मोदी कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री अरुण जेटली ने उन्हें बीजेपी-जेडीयू गठबंधन के फायदे गिनाए। सूत्रों के मानें तो नीतीश और अरुण जेटली से बात करने के बाद शरद यादव संतुष्ट नजर आए।
इसे भी पढ़ेंः बिहारः दिल्ली में बैठे-बैठे नीतीश के सपने को चकनाचूर कर सकते हैं शरद यादव
नीतीश कैबिनेट के संभावित मंत्री-
नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार भी करेंगे. नीतीश कैबिनेट में इन मंत्रियों को मिल सकती है जगह-
जेडीयू कोटे से-
-विजेंदर प्रसाद यादव
-ललन सिंह
-लेसी सिंह
-श्रवण कुमार
-जय कुमार सिंह
-खुर्शीद अहमद
बीजेपी कोटे से-
-नंदकिशोर यादव
-डॉ. प्रेम कुमार
-मंगल पांडेय
-रजनीश कुमार
-ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू
-रामप्रीत पासवान
-HAM के अध्यक्ष जीतनराम मांझी भी मंत्री बन सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App