YEAR ENDER: जानिए देश की 12 बड़ी धार्मिक घटनाएं, जिन से बिगड़ा सामाजिक सौहार्द

नई दिल्ली. भारत विश्व में अपनी बहुलवादी परंपराओं और धर्मों के लिए पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है। यहां कई धर्मों के लोग रहते हैं, जोकि अलग-अलग धर्मों के होने के बावजूद भाईचारे के एक सूत्र में बंधे हैं। दुर्भाग्यवश यहां धर्म से जुड़ी ऐसी घटनाएं भी देखने को मिल जाती हैं जो दूसरे धर्मों पर आघात और धर्मनिरपेक्षता के बिल्कुल खिलाफ है। साल 2014 भी इस तरह की घटनाओं से अछूता नहीं रहा। इस साल यहां धर्म से जुड़ी कई ऐसी घटनाएं हुईं जो मानवता को शर्मसार करती हैं। कहीं चोला ओढ़े बाबाओं का असली चेहरा सामने आया तो कहीं साम्प्रदायिक दंगों ने सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया। बड़ी बात यह रही कि इन घटनाओं पर अफसोस जाहिर करने और इन्हें फिर से न दोहराने की सीख न लेते हुए जमकर राजनीति हुई और चुनावी जमीन तैयार की गई। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी रहा। राजनेता इस तरह की घटनाओं पर अपनी रोटियां सेंकते रहे। धर्म जैसे नितांत निजी मामले को राजनीति से जोड़ने की यह कुप्रथा बहुत पुरानी है लेकिन जब हम वैश्विक स्तर पर भारत की अलग पहचान की बात करते हैं तब मामला बिगड़ जाता है।
कहीं ऐसा न हो कि जिस सौहार्द, भाईचारे के लिए यह देश दुनिया में नाम कमाता रहा है कहीं राजनीतिक लालसा इसे बहुत पीछे न छोड़ दे। वसुदैव कुटुंबकम की परंपरा बनी रहे और दुनिया हमें इस रूप में जाने, इसलिए आज जरुरत है कि हम धर्म के वास्तविक अर्थ को आत्मसात करें, किसी अन्य धर्म को आघात न पहुंचाएं और किसी की आस्था से खिलवाड़ न करें। हम अनेकता में एकता को धरातल पर उतारने वाले देश के नागरिक हैं और यही धारणा बनी रहे तभी हम कह पाएंगे कि भारत वैश्विक फलक पर वसुदैव कुटुंबकम की परंपरा को आगे बढा़ने वाला देश है। आज हम आपको साल 2014 की 12 घटनाओं के बारे में बताएंगे जो धर्म से जुड़ी हैं और इन घटनाओं ने हमें शर्मिंदा किया।
Haribhoomi.Com की तरफ से हम एक सीरीज "ईयर एंडिंग" चला रहे हैं जिसमें आपको इस साल की बड़ी और चर्चित घटनाओं से अवगत कराया जा रहा है। इस क्रम में हम आपको धर्म से जुड़ी 12 बड़ी घटनाओं के बारे में बता रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS