अब आप भी IRCTC पर बना सकते हैं अकाउंट, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
जब से भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग प्लेटफार्म IRCTC को शुरू किया है, तब से टिकट बुक करवाना आसान हो गया है। देखते ही देखते आईआरसीटीसी के आज लाखों उपभोक्ता है और सभी ऑनलाइन टिकट बुक करवाते हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 9 Feb 2019 9:09 AM GMT
जब से भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग प्लेटफार्म IRCTC को शुरू किया है, तब से टिकट बुक करवाना आसान हो गया है। देखते ही देखते आईआरसीटीसी के आज लाखों उपभोक्ता है और सभी ऑनलाइन टिकट बुक करवाते हैं।
टीजर से हुआ खुलासा, Vivo V15 Pro स्मार्टफोन में हो सकते है तीन रियर कैमरे और पॉप-अप कैमरा
IRCTC अपने प्लेटफार्म पर सिर्फ टिकट बुकिंग ही नहीं बल्कि होटल बुकिंग, ई-केटरिंग सर्विस, होलीडे पैकेज और फ्लाइट टिकट बुकिंग जैसी सर्विस देता है। अब IRCTC को पूरे 20 साल होने वाले है।
पहले के समय में आईआरसीटीसी का प्लेटफार्म काफी स्लो था और कनेक्टिविटी भी काफी सुस्त थी। लेकिन जब से भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट का दौर शुरू हुआ है, तब से IRCTC भी फास्ट हो गया है।
जो लोग अब भी आईआरसीटीसी से नहीं जुड़े है, हम उनके लिए खास खबर लेकर आए हैं। चलिए जानते है कैसे आप IRCTC पर अपना अकाउंट बना सकते है....
ऐसे बनाएं IRCTC पर अकाउंट
1. सबसे पहले लोगों को IRCTC की ऑफिशल वेबसाइट https://www.irctc.co.in/ पर जाना होगा।
2. वेबसाइट पर जाने के बाद लोगों को रजिस्ट्रर बटन पर टैप करना होगा।
3. रजिस्ट्रर करने के बाद पेज लोगों को दूसरे पेज पर भेज देगा और इसके बाद पेज पर जाने के बाद लोगों को अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, लिंग, प्रेफर्ड लेंग्वेज जैसी जानकारी एंटर करनी होगी।
4. जानकारी एंटर करने के बाद लोगों को सबमिट बटन पर टैप करना होगा। बाद में लोगों के पास मेल पर यूजर नेम के साथ पासवर्ड आ जाएगा।
5. लोग अपना पासवर्ड अपने हिसाब से रख सकते है। इसके लिए उन्हें स्मॉल लेटर, एक कैपिटल अल्फाबेट समेत एक न्यूमेरिक डिजीट रखनी होगी।
Chocolate Day HD Walpapers: चॉकलेट डे 2019 के एचडी वॉलपेपर, देखकर आ जाएगा मजा
6. लोगों को अपना नाम और पासवर्ड चुनने के बाद नियम के साथ शर्तों को एक्सेप्ट करना होगा। अब IRCTC पर लोगों का अकाउंट बन जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- IRCTC irctc account creation How To Make Account on irctc Indian Railway irctc user name railway reservation indian railway irctc account creation Process irctc account creation quora irctc account creation video irctc create account irctc.co.in account creation irctc create account registration form irctc user registration guide irctc next generation account creation irctc account create hindi account creation in irctc irctc account kaise open kare Computers Technology Science Technology
Next Story