Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

टीजर से हुआ खुलासा, Vivo V15 Pro स्मार्टफोन में हो सकते है तीन रियर कैमरे और पॉप-अप कैमरा

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने Vivo V15 Pro स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वीवो अपने नए फोन में Vivo V15 Pro स्मार्टफोन कई खास फीचर दिए है, जो कि इसको खास बनाता है।

टीजर से हुआ खुलासा, Vivo V15 Pro स्मार्टफोन में हो सकते है तीन रियर कैमरे और पॉप-अप कैमरा
X

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने Vivo V15 Pro स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वीवो अपने नए फोन में Vivo V15 Pro स्मार्टफोन कई खास फीचर दिए है, जो कि इसको खास बनाता है।

Vivo V15 Pro स्मार्टफोन को लेकर एक टीजर लॉन्च हुआ है, जिसने फोन के कैमरे और सेफ्ली कैमरे की जानकारी मिली है।

बुरी खबर: Whatsapp हर महीने बंद कर रहा है 2 मिलियन अकाउंट, कहीं आप भी ना हो जाए ब्लॉक

नए टीजर के मुताबिक, वीवो ने वीवो वी15 प्रो में 32 मेगापिक्सल का पॉप कैमरा दिया है और साथ ही फोन के रियर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है।

वहीं, वीवो अपने नए फोन वीवो वी 15 प्रो को ब्लू कलर में पेश कर सकता है और साथ ही ग्रेडिएंट फिनिश भी दे सकता है। वीवो वी 15 प्रो भारत में 20 फरवरी 2019 को लॉन्च किया जाएगा।

नए टीजर से वीवो वी15 प्रो के नाम पर भी मुहर लग गई है। साथ ही इस नए टीजर में अभिनेता आमिर खान नजर आ रहे है और वीवो वी15 प्रो ब्रांड एंबेसेडर है। इस टीजर में आमिर खान को वीवो वी15 प्रो स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है। साथ ही इस टीजर में एआई सपोर्ट का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिखाया है।

Google ने जरमन केमिस्ट Friedlieb Ferdinand Runge को समर्पित किया Doodle, जानें कौन थे ये

बता दें कि पहले से यह जानकारी मिली थी कि वीवो नए फोन वीवो वी15 प्रो में पॉप-अप कैमरा दे सकता है। लेकिन अब टीजर से यह साफ हो गया है कि पहली बार वीवो वी15 प्रो के साथ 32 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा देगी।

वहीं, इससे पहले वीवो ने वीवो नेक्स में पॉप अप कैमरा दिया था, जो कि 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story