आप भी Facebook पर इन चीजों को करते है लाइक और शेयर, तो तुरंत कर दें बंद, नहीं तो होगा बहुत नुकसान
आज दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook का उपयोग करती है। वहीं, Facebook भी दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी बन चुकी है।

आज दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook का उपयोग करती है। वहीं, Facebook भी दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी बन चुकी है।
Oppo F11 Pro का First Look आया सामने, 48 मेगापिक्सल कैमरे से है लैस, आप भी जानें खास फीचर्स
फेसबुक पर लोगों के अकाउंट बने हुए हैं, जाहिर सी बात है कि उनके फ्रेंड्स भी होंगे। सभी लोग अपने दोस्तों और परिजनों के पोस्ट को लाइक करते है और साथ ही उन्हें शेयर भी करते हैं।
लेकिन आपको पता है कि अगर कुछ पोस्ट को लाइक या शेयर करते है, तो आपका अकाउंट हमेशा के लिए ब्लॉक हो सकता है और आपको बहुत नुकसान भी हो सकता है। चलिए जानते है फेसबुक के इन पोस्ट के बारे में.....
आतंकी गतिविधियों के पोस्ट
किसी भी तरह की आतंकि गितिविधि, नफरत फैलाना, सामूहिक हत्याएं समेत ऐसे पोस्ट के समर्थन करने वाली चीजों को फेसबुक खुद ही डिलीट कर देता है।
अगर फिर भी फेसबुक पर इस तरह की चीजों को शेयर करता है, तो फेसबुक तुरंत उसका अकाउंट ब्लॉक कर देता है।
धमकी और किसी के खिलाफ पोस्ट लिखना
अगर आप भी किसी व्यक्ति, समूहों और स्थान के खिलाफ पोस्ट शेयर करते है, जो कि हिंसा फैला सकता है।
तो फेसबुक तुरंत इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकता है।
वहीं, फेसबुक पर आप किसी को भी धमकी नहीं दे सकते है। इस तरह के पोस्ट को फेसबुक डिलीट कर देता है और अकाउंट को भी ब्लॉक कर देता है।
क्राइम को बढ़ावा देना और उसके प्रचार करने वाले पोस्ट
अगर कोई भी फेसबुक पर क्राइम, चोरी, हत्या या धोखाधड़ी के पोस्ट का समर्थन करता है, तो फेसबुक तुरंत उसके अकाउंट को ब्लॉक कर देता है।
इसके साथ ही अगर कोई शारीरिक हानि के कार्य, लुप्त हो रही प्रजातियों का अवैध शिकार करना या उनके अंगों को बेचना, पशुओं बनाम पशुओं की लड़ाई का आयोजन, चोरी, गुंडागर्दी या संपत्ति को हानि पहुंचाने वाले पोस्ट को शेयर करता है, तो फेसबुक उसके अकाउंट को भी ब्लॉक कर देता है।
जल्द Dream11 की सारी जानकारी मिलेगी WhatsApp पर, जानें पूरी इन्फोर्मेशन
बैन हुई चीजों की सेल करना
अगर कोई भी व्यक्ति फेसबुक पर चिकित्सीय दवाओं, फार्मास्यूटिकल दवाओं और गांजे बैन हुई चीजों की सेल या खरीदी करता है।
इतना ही नहीं बंदूकों या गोला बारूद जैसी चीजों की सेल या खरीदी करता है, तो फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक कर देता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Facebook Facebook Policy Facebook Accounts Facebook Users Facebook Account Block Social Media Plateforms facebook account blocked facebook account block karna hai facebook account block option facebook account block how to open facebook account block video facebook account block system facebook account blocked process facebook account blocked temporarily facebook policy violations facebook policy warning app facebook policy on political ads facebook policy manager facebook policy jobs fac