Oppo F11 Pro का First Look आया सामने, 48 मेगापिक्सल कैमरे से है लैस, आप भी जानें खास फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo भारत में Oppo F11 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुका है। साथ ही ओप्पो अपने नए फोन ओप्पो एफ11 प्रो को मिड रेंज में भी लॉन्च किया है और साथ ही ओप्पो ने अपने नए फोन कई सारे खास फीचर दिए हैं।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo भारत में Oppo F11 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुका है। साथ ही ओप्पो अपने नए फोन ओप्पो एफ11 प्रो को मिड रेंज में भी लॉन्च किया है और साथ ही ओप्पो ने अपने नए फोन कई सारे खास फीचर दिए हैं।
Happy International Women’s Day 2019: Google ने खास डूडल बनाकर महिलाओं को किया समर्पित
ओप्पो ने अपने नए फोन ओप्पो एफ11 प्रो में 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ पॉप कैमरा दिया है। इसके अलावा अब अप्पो अपने नए फोन ओप्पो एफ11 प्रो में 4000 एमएएच की बैटरी समेत अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग का फीचर देगी।
Oppo F11 Pro की कीमत
ओप्पो अपने नए फोन ओप्पो एफ 11 प्रो को ग्राहकों के लिए 24,990 रुपए में उपलब्ध करवा सकता है। ओप्पो अपने नए फोन ओप्पो एफ11 प्रो की सेल 15 मार्च से शुरू होगी।
ओप्पो ने अपने नए फोन ओप्पो एफ11 प्रो को कई कलर वेरियंट में पेश किया है, जिसमें थंडर ब्लैक और ऑरा ग्रीन कलर शामिल हैं।
Oppo F11 Pro को मिला खास कलर
Oppo F11 Pro स्मार्टफोन वीवो, शाओमी, सैमसंग जैसी स्मार्टफोन कंपनियों के स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर दे सकता हैं। कंपनी ने अपने नए फोन ओप्पो एफ11 प्रो को खास बनाने के लिए ऑरा ग्रीन कलर दिया है, जो कि इसको आकर्षक बनाता है।
इतना ही नहीं ओप्पो ने अपने नए फोन ओप्पो एफ11 प्रो के पावर बटन पर हल्का ग्रीन कलर दिया है। पॉप अप कैमरे की वजह से ओप्पो एफ11 प्रो की स्क्रीन एज टू एज है, जिससे पूरा डिस्प्ले आसानी से इस्तेमाल किया जाता है।
आज के दौर में ज्यादातर ग्राहक हल्के और पतले स्मार्टफोन को रखना पसंद करते है, लेकिन इस बार ओप्पो ने नए फोन ओप्पो एफ11 प्रो स्मार्टफोन का वजन भारी किया है।
Oppo F11 Pro के फीचर
1. ओप्पो ने अपने नए फोन में मिडिया टेक हीलियो चिपसेट पी70 का प्रोसेसर दिया है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनेल स्टोरेज दी है।
2. ओप्पो एफ11 प्रो एंड्रोइड पाई पर काम करेगा और इसमें ओप्पो ने कलर ओस भी दिया है।
3. ओप्पो ने अपने नए फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जो कि नाइट मोड जैसे फीचर से लैस है। वहीं, ओप्पो ने इसका पॉप अप कैमरा फोन के बीच में दिया है।
Happy International Women’s Day 2019: Google ने खास डूडल बनाकर महिलाओं को किया समर्पित
बता दें कि ओप्पो का नया फोन Oppo F11 Pro शाओमी, वीवो, रेडमी जैसी स्मार्टफोन कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकता है। वहीं, ओप्पो का यह फोन अपने लुक और 48 मेगापिक्सल कैमरे से लोगों के बीच फेमस हो सकता है। लेकिन अब तक ओप्पो के इस फोन की पूरी सटीक जानकारी सामने नहीं आई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Oppo F11 Pro Oppo Oppo Smartphones Oppo F11 Pro Smartphone oppo f11 pro first impressions Oppo F11 Pro First Look oppo f11 pro camera oppo f11 pro design oppo f11 pro pop-up camera oppo f11 pro selfie camera oppo f11 pro price in india oppo f11 pro price features oppo f11 pro selfie camera oppo f11 pro amazon oppo f11 pro price flipkart oppo f11 pro colour oppo f11 pro 128gb oppo f11 pro price in india flipkart oppo f11 pro features oppo f11 pro indian price oppo f11 pro rate oppo f11 p