Yamaha की MT सीरीज की दो शानदार बाइक्स हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

Yamaha की MT सीरीज की दो शानदार बाइक्स हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर
X
जापान की बाइक निर्माता कंपनी Yamaha की अपनी मौजूदा MT सीरीज की दो दमदार बाइक्स को लॉन्च किया हैं। यामाहा ने भारत में MT-15 बाइक और MT-09 बाइक को लॉन्च किया है और एमटी 15 आरवन 5 का नेकेड वर्जन है।

जापान की बाइक निर्माता कंपनी Yamaha की अपनी मौजूदा MT सीरीज की दो दमदार बाइक्स को लॉन्च किया हैं। यामाहा ने भारत में MT-15 बाइक और MT-09 बाइक को लॉन्च किया है और एमटी 15 आरवन 5 का नेकेड वर्जन है।

Xiaomi का इस दिन होगा सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानें इसकी कीमत और फीचर

हम आपको एमटी सीरीज की दो नई बाइक MT-15 और MT-09 के बारे में बताने जा रहे है। चलिए जानते है इनकी कीमत और फीचर्स....

Yamaha MT-15

1. यामाहा ने इस बाइक में 155 सीसी लिक्विड कूल्ड डोएचसी इंजन दिया है, जो कि 19.1bhp की ताकत के साथ 14.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस बाइक में सिंगल चैनल एबीएस फीचर दिया है और साथ ही Variable Valve Actuation (VVA) सिस्टम दिया है।

2. यामाहा ने इस बाइक के फ्रंट में 282 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। दूसरी तरफ रियर में 220 मिलीमीटर का ब्रेक दिया है।

3. कंपनी ने इस बाइक में रेगुलर टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिया है। साथ ही रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।

4. यामाहा MT-15 बाइक की कीमत 1.36 लाख रुपए है।

Yamaha MT-09

कंपनी ने इस बाइक में 847 सीसी का इन लाइन थ्री सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है। इस बाइक का इंजन 10,000 आरपीएम पर 113bhp की ताकत के साथ 87.5Nm का टॉर्क पैदा करता है।

कंपनी ने इस बाइक में एबीएस के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया है। कंपनी ने इस बाइक में USD फॉर्क्स अप और पीछे एक मोनोशॉक यूनिट दिया है।

Google ने क्रोम में ऐड किया सबसे खास सर्च इंजन DuckDuckGo, जानें कैसे करेगा काम

कंपनी ने इस बाइक की कीमत 10.55 लाख रुपए रखी है। यह बाइक अपने पुराने मॉडल से 16,000 रुपए महंगी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story