Whatsapp यूजर्स के लिए बुरी खबर, पर्सनल चैट्स हो सकती हैं Delete, जानें वजह
दुनिया की दिग्गज इंस्टेंट मैसेजिंग कंपनी Whatsapp ने अपने यूजर्स को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद से ही सभी व्हॉट्सएप यूजर्स को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

दुनिया की दिग्गज इंस्टेंट मैसेजिंग कंपनी Whatsapp ने अपने यूजर्स को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद से ही सभी व्हॉट्सएप यूजर्स को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
ये भी पढ़े: BSNL ने 29 रुपए का प्रीपेड प्लान किया रिवाइस, अनलिमिटेड कॉल्स और 1GB डेटा के साथ मिलेगा सब कुछ
Whatsapp ने घोषणा की है, जिसमें अगर यूजर्स गूगल ड्राइव में चैट और डाटा स्टोर नहीं करेगा तो उनकी जानकारियां अपने आप डिलीट हो जाएंगी।
एंजेसी के अनुसार, अगस्त के महीने में व्हॉट्सएप ने गूगल के साथ पार्टनरशिप की थी। जिसमें यह था कि यूजर्स अपना पर्सनल डाटा और चैट्स को गूगल ड्राइव पर क्लाउड बनाकर सेव कर सकते है।
इसके साथ ही व्हॉट्सएप ने बताया हैं कि अगर यूजर्स कोई भी बैकअप नहीं अपडेट करते है, तो गूगल ड्राइव अपने आप ही डाटा को डिलीट कर देगी।
ये भी पढ़े: ये है iPhone को हैक करने का सबसे आसान तरीका, जानें ट्रिक
बता दें कि एंड्रोइड यूजर्स गूगल पर अपना पर्सनल अकाउंट बनाकर अपनी कॉपी को भी अपडेट कर सकते है। वहीं दूसरी तरफ साल की शुरूआत में व्हॉट्सएप के सीईओ के संस्थापक जान कोउम ने छोड़ने का ऐलान किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Whatsapp Whatsapp Users Whatsapp Personal Data Delete Whatsapp History Whatsapp News Whatsapp Latest News whatsapp web whatsapp dp whatsapp android whatsapp app whatsapp download 2018 whatsapp stickers whatsapp application Tech Guide Technology Gadget News India News व्हॉट्सएप व्हॉट्सएप डाटा व्हॉट्सएप न्यूज व्हॉट्सएप स्टीकर्स व्हॉट्सएप डाउनलोड व्हॉट्सएप