Whatsapp ने ऐप में जोड़े 3 दमदार फीचर्स, रिप्लाई से लेकर फॉरवर्ड तक के फीचर में किए बड़े बदलाव
दुनिया की दिग्गज इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp ने अपने यूजर्स को नए फीचर्स का तोहफा दिया है। साथ ही तीन एकदम नए फीचर्स को कंपनी ने अपने ऐप में एड किया है, जो कि हर यूजर को जानना जरूरी है। अगर भारत में व्हॉट्सएप के यूजर्स की बात करें तो करीब 20 करोड़ यूजर्स है।

दुनिया की दिग्गज इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp ने अपने यूजर्स को नए फीचर्स का तोहफा दिया है। साथ ही तीन एकदम नए फीचर्स को कंपनी ने अपने ऐप में एड किया है, जो कि हर यूजर को जानना जरूरी है।
अगर भारत में व्हॉट्सएप के यूजर्स की बात करें तो करीब 20 करोड़ यूजर्स है। Whatsapp ने अपने ऐप में तीन नए फीचर्स एड किए है, जिसमें स्वाइप टू रिप्लाय, डार्क मोड के साथ मैसेज फॉरवर्डिंग जैसे फीचर्स शामिल है। आइए जानते है इन फीचर्स के बारे में...
ये भी पढ़े: Airtel ने Jio को टक्कर देने ने धमाकेदार प्लान लॉन्च, रोजाना मिलेगा आधे से ज्यादा डेटा वो भी 75 दिनों के लिए
Whatsapp के इन नए फीचर्स में से कई फीचर्स तो सिर्फ बीटा वर्जन पर है और इसको बीटा डेवलपर्स ही उपयोग कर रहे है। व्हॉट्सएप का पहला फीचर स्वाइप टू रिपालय।
स्वाइप टू रिपालय
कंपनी ने इस फीचर को अपने ऐप में एड किया है। इस ऐप की मदद से यूजर्स आसानी से किसी को भी मैसेज स्वाइप करके रिपालय कर सकते है और इस फीचर को सबसे पहले आईओएस के यूजर्स के लिए पेश किया गया है। लेकिन अब एंड्रोइड यूजर्स भी इस फीचर को इस्तेमाल कर सकते है।
इस फीचर की खास बात यह है कि इसमें मैसेज का रिपालय करने के लिए टैप करने की जरूरत नहीं पड़ती है। बस यूजर्स को मैसेज को स्वाइप करना होगा और इसके बाद यूजर आसानी से इसका रिपाल्य कर पाएंगे। वहीं यह फीचर व्हॉटसएप का बीटा वर्जन 2.18.282 का पार्ट है।
मैसेज फॉरवार्ड
पिछले कुछ महीनों पहले फेक फॉरवार्ड मैसेज को भेजने के चक्कर में कई सामुदायिक झड़प देखने को मिली थी। इसके साथ ही व्हॉट्सएप पर मैसेज को सेंड करने और फॉरवार्ड करने के नियम में बदलाव किए गए है।
इसके साथ ही यूजर्स एक बार में सिर्फ 5 मैसेज ही भेज पाएंगे। इसके साथ ही अगर आप अपने किसी दोस्त या परिजन को मैसेज भेजते है तो उसे पता लग जाएगा कि यह मैसेज फॉरवार्ड वाला है या नहीं।
ये भी पढ़े: Xiaomi Redmi 6 स्मार्टफोन की दूसरी फ्लैश सेल शुरू, जानें खास डिस्काउंट और ऑफर्स
डार्क मोड
व्हॉट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए इस ऐप में डार्क मोड का फीचर दिया है। साथ ही आईओएस के साथ एंड्रोइड यूजर्स के लिए इस फीचर को पेश किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को ज्यादा ब्राइटनेस का सामना नहीं करना पड़ेगा और इसके जरिए यूजर्स रात में भी व्हॉट्सएप को इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं इस फीचर की मदद से फोन बैटरी लाइफ में भी इजाफा होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App