Airtel का यह धमाकेदार डेटा प्लान देगा Jio को मात, 75 दिनों के लिए मिलेगा इतना जीबी डेटा
देश की दिग्गज टेलीकॉम कपंनी Airtel ने Jio को टक्कर देने के लिए अपनी अब तक का बेस्ट प्रीपेड डेटा प्लान लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही एयटेल ने प्रीपेड प्लान पेश किया है, इसके साथ ही एयरटेल अपने यूजर्स को इस प्लान के तहत बेहतर सुविधाएं दे रही है।

देश की दिग्गज टेलीकॉम कपंनी Airtel ने Jio को टक्कर देने के लिए अपनी अब तक का बेस्ट प्रीपेड डेटा प्लान लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही एयटेल ने 419 रुपए का प्रीपेड प्लान पेश किया है, इसके साथ ही एयरटेल अपने यूजर्स को इस प्लान के तहत बेहतर सुविधाएं दे रही है। आइए जानते है इस प्रीपेड प्लान की सुविधाओं के बारे में...
ये भी पढ़े: IRCTC ने यात्रियों को टिकट बुकिंग पर दिया भारी डिस्काउंट और कैशबैक तोहफा, इस तरह उठाएं उठाएं लाभ
Airtel अपने यूजर्स को इस प्लान के तहत प्रतिदिन 1.4 जीबी डेटा दे रहा है और इसके साथ ही कॉल्स के साथ एसएमएस की सुविधा दे रहा है। वहीं इस प्लान की वैधता सिर्फ 75 दिनों की है। इसके साथ ही एयरटेल अपने इस प्लान में यूजर्स को 300 मिनट्स के साथ लोकल और एसटीडी की सुविधा दे रही है।
एयरटेल यूजर्स को हर हफ्ते 1000 मिनट्स दे रही है। वहीं रोजाना 100 एसएमएस भी दे रही है। अगर यूजर्स इस प्लान को रिचार्ज करवाना चाहते है तो उन्हें की वैबसाइट या ऐप पर जाना होगा। एयरटेल अपने यूजर्स को इस प्लान के साथ एयरटेल टीवी देखने की सुविधा भी फ्री में दे रहा है।
ये भी पढ़े: अगर खरीद रहे है नया स्मार्टफोन, तो इंस्टॉल करें यह ऐप, वरना होगा बहुत नुकसान
बता दें कि इससे पहले Airtel ने अपने यूजर्स के लिए 399 रुपए के साथ 448 रुपए का डेटा प्लान पेश किया था। वहीं एयरटेल के 399 रुपए के प्लान की वैधता सिर्फ 70 दिनों की है और 448 रुपए के प्लान की वैधता सिर्फ 82 दिनों की है। इन प्लान्स के साथ ही कंपनी यूजर्स को अनेक फायदे दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Airtel Jio Airtel 419 Airtel 419 Recharge Plan Jio Offers Jio Plans TodayJio Offers Today Prepaid Plans Cheapest Data Plans airtel tv airtel customer care no airtel broadband airtel login airtel bill payment JioPhone 2 Technology Telecom News India News एयटेल जियो एयरटेल 419 रुपए डेटा प्लान जियो प्ल