Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Whatsapp पूरी दुनिया में हुआ ठप, यूजर्स को मैसेज भेजने में हुई परेशानी

दुनिया की लोकप्रिया इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp मंगलवार को भारत के साथ दुनिया के कई देशों में देर रात ठप हो गया था। व्हाट्सएप के यूजर्स को ऐप में लॉगइन करने से लेकर मैसेज भेजने तक में परेशानी हो रही थी।

Whatsapp पूरी दुनिया में हुआ ठप, यूजर्स को मैसेज भेजने में हुई परेशानी
X

दुनिया की लोकप्रिया इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp मंगलवार को भारत के साथ दुनिया के कई देशों में देर रात ठप हो गया था। व्हाट्सएप के यूजर्स को ऐप में लॉगइन करने से लेकर मैसेज भेजने तक में परेशानी हो रही थी।

आप भी Whatsapp पर बोलकर मैसेज कर सकते हैं सेंड, जानें प्रोसेस

वहीं दूसरी ओर व्हाट्सएप के यूजर्स ना तो मैसेज रिसीव कर पा रहे थे और ना ही मैसेज भेज पा रहे थे। यह जानकारी डिजिटल सेवा की रुकावटो पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने अपने टिविटर अकाउंट पर सांझा की है। आइए जानते हैं आखिर क्यो देर रात तक व्हाट्सएप ठप रहा...

डिजिटल सेवा की रुकावटो पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर टविट कर लिखा था कि व्हाट्सएप के आइओएस और एंड्रॉयड यूजर्स दोनों ही ना तो मैसेज रिसीव कर पा रहे थे और ना ही मैसेज भेज पा रहे थे।

Whatsapp के ठप होने की घटना उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, यूरोप और भारत के यूजर्स ने शिकायत की थी। व्हाट्सएप ठप होने की वजह से 59 प्रतिशत यूजर्स को कनेक्शन इश्यू का सामना करना पड़ा था और 22 प्रतिशत यूजर्स को मैसेज रिसीव करने में परेशानी आ रही थी।

लेकिन कुछ यूजर्स को इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ व्हाट्सएप के यूजर्स ने ठप होने की जानकारी ट्विटर सांझा की है।

WhatsApp यूजर्स की पर्सनल चैट दुसरे फोन पर हो रहे है एक्सिस, जानें सब कुछ

बता दें कि पिछले साल 2018 में व्हाट्सएप ठप हुआ था। व्हाट्सएप तब डाउन हुआ था, जब व्हाट्सएप ने मैसेज आगे भेजने के लिए लिमिट सेट की थी। वहीं व्हाट्सएप की इस लिमिट को करीब छह माह पूर्व लागू किया गया था, अब यह फीचर व्हट्सएप के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story